Jaipur Police: पुलिस कमिश्नर ने किया डीजीपी डिस्क व प्रशस्ति रोल से सम्मानित

Jaipur Police: पुलिस कमिश्नर ने किया डीजीपी डिस्क व प्रशस्ति रोल से सम्मानित

    जयपुर। पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाईन चांदपोल जयपुर पर आयोजित समारोह में पुलिस सेवा में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवायें देने वाले 2 अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, 3 पुलिस निरीक्षक, 1 उप निरीक्षक, 1 सहायक उप निरीक्षक, 2 हेडकांस्टेबल, 1 कांस्टेबल, 1 विशिष्ट लोक अभियोजक को डीजीपी डिस्क एवं प्रशस्ति रोल देकर सम्मानित किया एवं 1 अतिउत्कृष्ट, 9 उत्कृष्ट सेवा पदक भी देकर सम्मानित किया है।

पुलिस आयुक्त ने सम्मानित होने वाले सभी पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को बधाई एवं उनके कार्य की सराहना करते हुए कहा कि डीजीपी डिस्क विशेष कार्य करने वालों को ही दी जाती है। इतनी बड़ी फोर्स में जो लोग अच्छा कार्य कर रहे हैं उनको कार्य करने के लिए सम्मानित किया जाय तो यह उनके काम का भी सम्मान है। बाकी के लोग भी इनसे प्रेरणा लें। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में भी लगन, समर्पण एवं मेहनत से जनता की सेवा का कार्य करते हुए पुलिस का नाम रोशन करते हुए आगे बढ़ाते रहेंगे।

डीजीपी डिस्क से सम्मानित होने वालों में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमति शिल्पा चौधरी,  हेमन्त जाखड, पुलिस निरीक्षक गुरू भूपेन्द्र सिंह, सुरेश चंद, राजेंद्र गोदारा, उप निरीक्षक राजेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक प्रद्युमन कुमार, हेडकांस्टेबल रामसिंह, लोकेश कुमार एवं विशिष्ठ लोक अभियोजक रचना मान शामिल थे। 
साथ ही अति उत्कृष्ट सेवा पदक से हैडकांस्टेबल राजेश कुमार एवं उत्कृष्ट सेवा पदक से हैडकांस्टेबल  बृजमोहन, अमित कुमार, ओमप्रकाश, यादराम, कांनिस्टेबल महेश कुमार, सुरेश चन्द, रामलाल, संदीप कुमार को सम्मानित किया। 
 इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध  कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था डा. रामेश्वर सिंह चौधरी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रशासन एवं यातायात योगेश दाधीच, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय देवेन्द्र कुमार विश्नोई, पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार, अपराध कुन्दन ​कवरिया, शाहिन, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हरिराम जाखड़, श्रीमति सुलेश चौधरी, श्रीमति रानू शर्मा, राजवीर सिंह, लाखन मीणा, सीताराम प्रजापत, सहायक पुलिस आयुक्त हेमराज मूंड सहित अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

0 Response to "Jaipur Police: पुलिस कमिश्नर ने किया डीजीपी डिस्क व प्रशस्ति रोल से सम्मानित"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article