
Kumbh 2021: कुंभ मेले पर भी कोरोना का साया, स्थिति बिगड़ने की आशंका, केन्द्र ने उत्तराखण्ड सरकार को लिखा पत्र
![]() |
File photo |
कुंभ मेले के दौरान कोविड-19 के मामलों में वृद्धि होने की आशंका के मद्देनजर केंद्र सरकार ने उत्तराखंड सरकार को पत्र लिखा है जिसमें महामारी को फैलने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत को रेखांकित करने वाले एक उच्च स्तरीय केंद्रीय दल की चिताओं का उल्लेख किया गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने यह भी बताया कि वर्तमान में भारत के 12 से अधिक राज्यों में पिछले कुछ हफ्तों के दौरान कोविड-19 मामलों में उछाल आया है और इन राज्यों से कुम्भ मेले के दौरान तीर्थयात्रियों के हरिद्बार आने की संभावना भी हो सकती है। यह यह भी बताया गया है कि कुम्भ मेले के दौरान पवित्र शाही स्नान के दिनों के बाद स्थानीय जनसंख्या में कोविड-19 के मामलों में उछाल आने की संभावना है। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने यह भी बताया कि केन्द्रीय टीम की रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिदिन 1०-2० तीर्थयात्री और 1०-2० स्थानीय लोग कोविड-19 से संक्रमित हो रहे हैं। इस संक्रमण दर से कुम्भ के दौरान कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने की आशंका है और कुम्भ मेले के दौरान स्थिति काफी बिगड़ सकती है। राज्य को सूचित किया गया है कि हरिद्बार में रिपोर्ट की जाने वाली दैनिक परीक्षण संख्याएं (यानी 5०,००० रैपिड एंटीजेन टेस्ट और 5,००० आरटीपीआर परीक्षण) बड़ी संख्या में अपेक्षित तीर्थयात्राओं को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। यह सलाह दी गई है कि तीर्थयात्रियों और स्थानीय जनसंख्या का उचित रूप से परीक्षण किया जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए आईसीएमआर के दिशा-निर्देशों के अनुसार वर्तमान में आरटीपीआर परीक्षणों का हिस्सा काफी बढ़ाया जाना चाहिए। गौरतलब है कि हरिद्बार में चल रहे कुम्भ मेले के लिए राज्य द्बारा किए गए चिकित्सा और सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों के उपायों की समीक्षा के लिए एनसीडीसी के निदेशक के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय केन्द्रीय टीम ने 16 -17 मार्च, 2०21 को उत्तराखंड का दौरा किया था। केन्द्र ने राज्य सरकार को इस संबंध में प्रभावी उपाय करने की सलाह दी है।
0 Response to "Kumbh 2021: कुंभ मेले पर भी कोरोना का साया, स्थिति बिगड़ने की आशंका, केन्द्र ने उत्तराखण्ड सरकार को लिखा पत्र"
एक टिप्पणी भेजें