
Railway: 2० त्यौहार स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार
जयपुर। रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 2० त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। इन रेलसेवाओं के ठहराव व समय-सारणी पूर्ववत रहेंगे। ये रेलसेवाएं पूर्णतया आरक्षित संचालित की जाएंगी।
गाडी संख्या ०299०/०2989, अजमेर-दादर-अजमेर त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट 2 अप्रेल से 3० जून तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को एवं दादर से 3 अप्रेल से 1 जुलाई तक प्रत्येक गुरूवार, शनिवार व सोमवार को विस्तार किया जा रहा है। इसी प्रकार गाडी संख्या ०97०8/०97०7, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर प्रतिदिन श्रीगंगानगर से 1 अप्रेल से 3० जून तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 3 अप्रेल से 2 जुलाई तक, गाडी संख्या ०2473/०2474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर सुपरफास्ट साप्ताहिक बीकानेर से 5 अप्रेल से 28 जून तक प्रत्येक सोमवार को एवं बान्द्रा टर्मिनस से 6 अप्रेल से 29 जून तक प्रत्येक मंगलवार को, गाडी संख्या ०2489/०249०, बीकानेर-दादर-बीकानेर सुपरफास्ट द्बि-साप्ताहिक बीकानेर से 3 अप्रेल से 29 जून तक प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को एवं दादर से 4 अप्रेल से 3० जून तक प्रत्येक बुधवार व रविवार को, गाडी संख्या ०294०/०2939, जयपुर-पुणे-जयपुर सुपरफास्ट द्बि-साप्ताहिक जयपुर से 3 मार्च से 29 जून तक प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को एवं पुणे से 4 अप्रेल से 3० जून तक प्रत्येक बुधवार व रविवार को, गाडी संख्या ०4817/०4818, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस- भगत की कोठी द्बि-साप्ताहिक का 28 जून तक प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को एवं बान्द्रा टर्मिनस से 29 जून तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार, गाडी संख्या ०96०1/०96०2, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक का उदयपुर सिटी से 26 जून तक प्रत्येक शनिवार को एवं न्यूजलपाईगुडी से 28 जून तक प्रत्येक सोमवार को, गाडी संख्या ०4854/०4853, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर त्रि-साप्ताहिक का जोधपुर से 28 जून तक प्रत्येक सोमवार, गुरूवार व शनिवार को एवं वाराणसी से 3० जून तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शनिवार को, गाडी संख्या ०4864/०4863, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर त्रि-साप्ताहिक में जोधपुर से 29 जून तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को एवं वाराणसी से 29 जून तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को, गाडी संख्या ०4866/०4865, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर साप्ताहिक में जोधपुर से 3० जून तक प्रत्येक बुधवार को एवं वाराणसी से 1 जुलाई तक प्रत्येक गुरूवार को, गाडी संख्या ०2495/०2496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक में बीकानेर से 24 जून तक प्रत्येक गुरूवार को एवं कोलकाता से 25 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को, गाडी संख्या ०9717/०9718, जयपुर-दौलतपुर चौक-जयपुर त्रि-साप्ताहिक में जयपुर से 29 जून तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को एवं दौलतपुर चौक से 3० जून तक प्रत्येक बुधवार, शनिवार व सोमवार को, गाडी संख्या ०2458/०2457, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर प्रतिदिन सुपरफास्ट में बीकानेर से 3० जून तक एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से 3० जून तक, गाडी संख्या ०4712/०4711, श्रीगंगानगर-हरिद्बार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन में श्रीगंगानगर से 3० जून तक एवं हरिद्बार से 3० जून तक, गाडी संख्या ०4731/०4732, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बठिण्डा-दिल्ली सराय रोहिल्ला प्रतिदिन दिल्ली सराय रोहिल्ला से 3० जून तक एवं बठिण्डा से 3० जून तक, गाडी संख्या ०2471/०2472, श्रीगंगानगर-दिल्ली- श्रीगंगानगर प्रतिदिन सुपरफास्ट में श्रीगंगानगर से 3० जून तक एवं दिल्ली से 3० जून तक, गाडी संख्या ०4888/०4887, बाडमेर-ऋषिकेश-बाडमेर प्रतिदिन में बाडमेर से 3० जून तक एवं ऋषिकेश से 1 जुलाई तक, गाडी संख्या ०9611/०9612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्बि-साप्ताहिक में अजमेर से 26 जून तक प्रत्येक गुरूवार व शनिवार को एवं अमृतसर से 1 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार व गुरूवार को, गाडी संख्या ०9613/०9614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्बि-साप्ताहिक में अजमेर से 3० जून तक प्रत्येक सोमवार व बुधवार को एवं अमृतसर से 3० जून तक प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को और गाडी संख्या ०2988/०2987, अजमेर-सियालदाह-अजमेर सुपरफास्ट प्रतिदिन की संचालन अवधि में अजमेर से 3० जून तक एवं सियालदाह से 1 जुलाई तक विस्तार किया जा रहा है।
जयपुर-दिल्ली के बीच त्यौहार स्पेशल ट्रेन का संचालन
वाया दौसा, अलवर, रेवाडी व गुडगांव होकर संचालित होगी
रेलवे की ओर से जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर प्रतिदिन त्यौहार स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। ये रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार गाडी संख्या ०9731, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला प्रतिदिन 1 अप्रेल से 3० जून तक जयपुर से प्रतिदिन ०8.25 बजे रवाना होकर 13.45 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। ये रेलसेवा मार्ग में गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, गुडगांव व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या ०9732, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर प्रतिदिन 1 अप्रेल से 3० जून तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रतिदिन 14.45 बजे रवाना होकर 19.5० बजे जयपुर पहुंचेगी। ये रेलसेवा मार्ग में दिल्ली कैंट, गुडगांव, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
0 Response to "Railway: 2० त्यौहार स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार"
एक टिप्पणी भेजें