
Railway: यात्रियों की सुविधा के लिए 5 जोड़ी ट्रेनों का संचालन
जयपुर। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए वर्तमान में चल रही स्पेशल यात्री रेलसेवाओं के अतिरिक्त 5 जोड़ी रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। ये रेलसेवाएं पूर्णतया आरक्षित संचालित होगी।
गाडी संख्या ०94०3, अहमदाबाद-सुल्तानपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट 13 अप्रेल से प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद से ०7.5० बजे रवाना होकर जयपुर 18.2० बजे आगमन व 18.3० बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.०० बजे सुल्तानपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०94०4, सुल्तानपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट 14 अप्रेल से प्रत्येक बुधवार को सुल्तानपुर से 18.०5 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर 11.2० बजे आगमन व 11.3० बजे प्रस्थान कर 22.०० बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
गाडी संख्या ०94०9, अहमदाबाद-गोरखपुर द्बि-साप्ताहिक 15 अप्रेल से प्रत्येक गुरूवार व शनिवार को अहमदाबाद से ०9.5० बजे रवाना होकर जयपुर 2०.45 बजे आगमन व 21.०5 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०941०, गोरखपुर-अहमदाबाद द्बि-साप्ताहिक 17 अप्रेल से प्रत्येक सोमवार व शनिवार को गोरखपुर से ०5.०० बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर ००.45 बजे आगमन व ००.55 बजे प्रस्थान कर 11.०० बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
गाडी संख्या ०9579, राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक सुपरफास्ट 15 अप्रेल से प्रत्येक गुरूवार को राजकोट से 14.5० बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर ०4.3० बजे आगमन व ०4.4० बजे प्रस्थान कर 1०.1० बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०958०, दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट साप्ताहिक सुपरफास्ट 16 अप्रेल से प्रत्येक शुक्रवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से 13.2० बजे रवाना होकर जयपुर 18.2० बजे आगमन व 18.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन ०9.०० बजे राजकोट पहुंचेगी।
गाडी संख्या ०9411, अहमदाबाद-लखनऊ साप्ताहिक 12 अप्रेल से प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से ०9.5० बजे रवाना होकर जयपुर 2०.45 बजे आगमन व 21.०5 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 1०.4० बजे लखनऊ पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9412, लखनऊ-अहमदाबाद साप्ताहिक 13 अप्रेल से प्रत्येक मंगलवार को लखनऊ से 22.55 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर 13.15 बजे आगमन व 13.3० बजे प्रस्थान कर ०1.०० बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
गाडी संख्या ०94०7, अहमदाबाद-वाराणसी साप्ताहिक 15 अप्रेल से प्रत्येक गुरूवार को अहमदाबाद से 21.4० बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर ०9.15 बजे आगमन व ०9.25 बजे प्रस्थान कर ०5.4० बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०94०8, वाराणसी-अहमदाबाद साप्ताहिक 17 अप्रेल से प्रत्येक शनिवार को वाराणसी से 15.35 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर 11.2० बजे आगमन व 11.3० बजे प्रस्थान कर 22.०० बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
0 Response to "Railway: यात्रियों की सुविधा के लिए 5 जोड़ी ट्रेनों का संचालन"
एक टिप्पणी भेजें