
कोरोना का कहर: अब इस पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू , 1 जिले में 7 दिन पूरी तरह लॉकडाउन
सरकारी कार्यालय भी सप्ताह में 5 दिन खुलेंगे
मध्यप्रदेश में कोरोना विस्फोट के बाद सरकार ने बड़ा फैसला किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में मध्यप्रदेश के सभी शहरों में नाइट कफ्र्यू और हर रविवार को लॉकडाउन का निर्णय लिया है। साथ ही छिदवाड़ा जिले में 8 अप्रैल की रात 8 बजे से आगामी सात दिनों तक सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। बैठक में प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई सख्त कदम उठाए हैं। प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालय आगामी तीन माह तक सोमवार से शुक्रवार तक सप्ताह में पांच दिन लगेंगे। शनिवार एवं रविवार को कार्यालय बंद रहेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में 8 अप्रैल से प्रतिदिन आगामी आदेश तक प्रतिदिन रात्रि 1० बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कफ्र्यू रहेगा। साथ ही आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन रहेगा। छिदवाड़ा जिले में 8 अप्रैल की रात 8 बजे से आगामी सात दिनों तक सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। शाजापुर शहर में 7 अप्रैल रात 8 बजे से अगले दो दिन के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
0 Response to "कोरोना का कहर: अब इस पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू , 1 जिले में 7 दिन पूरी तरह लॉकडाउन"
एक टिप्पणी भेजें