
CBSE Exams 2021: कोरोना के चलते रद्द हुई 1० वीं की परीक्षा, 12 वीं की स्थगित
इस साल 1०वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शरीक होने वाले छात्रों के लिए एक राहत वाली ख़बर आई है। कोरोना की दूसरी लहर के चलते केंद्र सरकार ने फ़ैसला किया है कि इस साल 1०वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है, वहीं 12वीं की परीक्षा फ़िलहाल टालने का निर्णय लिया गया है।
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बुधवार को शिक्षा मंत्रालय व सीबीएसई अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया है। कक्षा 12 के लिए 4 मई से 14 जून तक आयोजित होने वाली बोर्ड की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इन परीक्षाओं का आयोजन बाद में किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड 1 जून, 2०21 को स्थिति की समीक्षा करेगा और इसके बाद जानकारी को साझा किया जाएगा। परीक्षाओं को शुरू करने से कम से कम 15 दिन पहले एक नोटिस दिया जाएगा। वहीं कक्षा 1० के लिए 4 मई से 14 जून तक आयोजित होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। दसवीं कक्षा के बोर्ड के परिणामों को बोर्ड द्बारा तैयार एक वस्तुनिष्ठ मानदंड के आधार पर तैयार किया जाएगा। यदि कोई भी उम्मीदवार छात्र/छात्रा इस आधार पर दिए गए अंकों से संतुष्ट नहीं है, तो उसे परीक्षा आयोजित करने के लिए अनुकूल माहौल होने के बाद परीक्षा में बैठने का एक अवसर दिया जाएगा।
0 Response to "CBSE Exams 2021: कोरोना के चलते रद्द हुई 1० वीं की परीक्षा, 12 वीं की स्थगित"
एक टिप्पणी भेजें