
Cheti Chand 2021 : दुनिया की सबसे बड़ी 21 फुट की झूलेलाल की विशाल प्रतिमा का विधि विधान से हुआ लोकार्पण
चेटीचंड के उपलक्ष में 16 दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ
अजमेर। जतोई दरबार नगीना बाग में दुनिया की सबसे बडी 21 फुट की ईष्टदेव झूलेलाल की विशाल प्रतिमा का विधिविधान से लोकार्पण कर सातवें चेटीचण्ड पखवाडे का शुभारंभ किया गया व धर्मध्वजा की पूजा अर्चना कर संतो का आर्शीवाद लिया ।
इस अवसर पर महंत श्यामदास उदासीन, राष्ट्रीय महामंत्री, अखिल भारतीय सिन्धी संत समाज बालकधाम, किशनगढ ने कहा कि जतोई दरबार साहिब परिसर में ईष्टदेव झूलेलाल की विशाल मूति के दर्शन से सभी भक्तों के मनोकामना पूर्ण होगी और यह एक तीर्थ संगम बन गया है जहां पूर्व में भी सिन्ध से आये स्वामी दादू राम साहिब की गदी, सत्संग हाॅल, शिव जी की विशाल प्रतिमा, 12 ज्योर्तलिंग, माता वैष्णवदेवी की गुफा दर्शन व श्री महाकाल मदिंर पूर्व में स्थापित है। चेटीचण्ड के पावन पर्व देश दुनिया में कोराना वायरस के समापन के लिये भी विशेष प्रार्थना की गई जिससे सभी स्वस्थ एवं प्रसन्न रहे।
संयोजक राजेश खटवाणी ने बताया कि इस इस अवसर पर संत महात्मओं के भी आर्शीवाद प्राप्त हुये जिसमें स्वामी ईसरदास, ईश्वरधाम संत कवंरराम काॅलोनी, स्वामी आत्मदास, निर्मलधाम, दादा नारायणदास, प्रेम प्रकाश आश्रम, आदर्शनगर, सांई अर्जुनदास सांई रामदास दरबार, अजयनगर अजमेर, भाई फतनदास जी, जतोई दरबार, महेश तेजवाणी, सांई बाबा मन्दिर, दादा मोतीलाल ठकुर, प्रभू लौंगाणी, झूलेलाल धाम ने आर्शीवचन दिये।
स्वामी दादू राम साहिब जतोई दरबार के सेवादार फतनदास ने बताया कि दो दिवसीय मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, हवन की पूजा का आयोजन पण्डित कुलदीप शर्मा द्वारा किया गया। हवन यज्ञ में दरबार के सेवादारी चन्द्र - मोहिनी दतवाणी, संतोष अशोक असावा, मधू-लेखराज मूलाणी, रिया-कोमल जेसवाणी, नीतु-रितेश टहिल्याणी सम्मिलित हुये। मूर्ति के साथ ही ज्योति जगाने का अलग पवित्र स्थान, जल एवं ज्योति की पूजा का स्थान, रंगीन लाईट वाले फव्वारे व सामूहिक आरती का भी स्थान बनाया गया है।
समारोह में मूर्ति स्थापना व सेवा कार्यों के उत्कृष्ट सेवाओं के लिये अभिनंदन किया गया। मूर्ति निर्माता लक्षमीकांत भारद्वाज जयपुर, अशोक रंगनाणी, प्रदीप गोयल, हेमंत, कवंल प्रकाश किशनानी, नंदकिशोर सखराणी, मनीष प्रकाश, हरी चंदनाणी, घनश्याम भगत, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, समाजसेवी भवंरसिंह पलाडा, स्थानीय विधायक वासुदेव देवनानी का स्मृति चिन्ह सम्मान किय गया। इस अवसर पर आश्रम में आयोजित समारोह में व्यवस्था समिति के हरशुल, राहुल ,थावराणी, प्रेम केवलरामाणी, चन्द्र दतवाणी राजेश खटवाणी, कमल मोतियाणी, नरेश केवलरामाणी,प्रभू बच्चाणी माधव बच्चाणी, लेखराज मूलाणी, मोहन तुलस्यिणी, कन्हैयालाल सोनी, तुलसी रामचंदाणी, महेश टेकचंदाणी, किशन केवलाणी, नरेद्र बसराणी, मनीष ग्वालाणी, कमलेश शर्मा सुनील बुटाणी ने सेवायें दी। कार्यक्रम का सचालन महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने किया। स्वागत भाषण अध्यक्ष कवंलप्रकाश किशनानी व आभार हरी चंदनाणी ने किया। समारोह में अजमेर शहर के अलावा जयपुर, किशनगढ, नसीराबाद, बिजयनगर, पुष्कर सहित विभिन्न शहरों के श्रृद्धालुओ सहित गिरधर तेजवाणी, जगदीश अभिचंदाणी, राधाकिशन आहूजा, जी.डी. वृदाणी, प्रकाश जेठरा, दिशा किशनाणी, कुमार लालवाणी, गिरीश बच्चाणी, वासदेव मंघाणी, भगवान कलवाणी, नरेन शाहणी भगत, उपस्थित थे।
0 Response to "Cheti Chand 2021 : दुनिया की सबसे बड़ी 21 फुट की झूलेलाल की विशाल प्रतिमा का विधि विधान से हुआ लोकार्पण"
एक टिप्पणी भेजें