
IPL 2021 : पहले मैच में रोहित शर्मा के जूतों पर दिखा कुछ ऐसा, लोग जमकर कर रहे तारीफ
इंडियन प्रीमियर लीग के उदघाटन मैच में भले ही मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास संदेश देकर दिल जीत लिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में रोहित ने एक सींग वाले गैंडों या भारतीय गैंडों के संरक्षण के लिए एक विशेष तरीका अपनाया। हिटमैन ने मुकाबले के दौरान 'एक सींग वाले गैंडों' के तस्वीरों वाले जूते पहने थे, इसके पीछा उनका मकसद दुनिया से इस विलुप्त होती प्रजाति के संरक्षण की अपील थी। इस सलामी बल्लेबाज ने विशेष तरह के जूते पहने हुए थे जिसमें इस संकटग्रस्त प्रजाति की तस्वीरें बनी हुई थी। रोहित ने ट्वीट किया ,'' कल जब मैं मैदान पर उतरा तो मेरे लिये यह एक मैच से अधिक था। क्रिकेट खेलना मेरा सपना था और दुनिया को बेहतर बनाने की दिशा में हम सभी को मदद करनी चाहिये।’’उन्होंने कहा ,''यह विषय मेरे दिल के काफी करीब है और इसलिये यह मेरे लिये खास पल था। हर कदम मायने रखता है।’’ भारतीय गैंडे शिकार, पर्यावास के अभाव, आंतरिक प्रजनन और बीमारियों जैसे खतरों से जूझ रहे हैं । दरअसल ग्रेट वन-हॉर्नड राइनोसोर्स अथवा भारतीय राइनो जैसी लुप्तप्राय प्रजातियों को बचाने की बात रोहित हमेशा करते हैं। उनके जूतों पर एक खास कला के माध्यम से भारतीय राइनो छपे हुए थे और साथ ही लिखा था कि ' सेव द राइनो ’। यकीनन उनकी इस पहल से अधिक से अधिक लोग इस बारे में शिक्षित होंगे और विलुप्त होने वाली प्रजातियों को बचाने की दिशा में किए जा रहे उनके प्रयासों को और बल मिलेगा।
0 Response to "IPL 2021 : पहले मैच में रोहित शर्मा के जूतों पर दिखा कुछ ऐसा, लोग जमकर कर रहे तारीफ"
एक टिप्पणी भेजें