PM CARES Fund: 3 महीने में 5०० मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा DRDO

PM CARES Fund: 3 महीने में 5०० मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा DRDO

  

प्रतीकात्मक तस्वीर 

महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर ने देश की व्यवस्था को चरमरा दिया है। अस्पतालों में बेड और दवाईयों की कमी के साथ ऑक्सीजन की भारी किल्लत है। ऐसी स्थिति में देश में 5०० मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण रक्षा अनुंसधान एवं विकास संगठन (DRDO) की ओर से पीएम केयर्स फंड के तहत किया जाएगा। बता दें कि DRDO द्बारा विकसित किए जाने वाले मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट टेक्नोलॉजी LCA,Tejas के ऑन-बोर्ड ऑक्सीजन जेनरेशन का काम करती है। ये तकनीक अब कोविड​​-19 रोगियों के लिए ऑक्सीजन से जुड़े वर्तमान संकट से लड़ने में मदद करेगी। ऑक्सीजन संयंत्र 1,००० लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) की क्षमता के लिए बनाया गया है। प्रणाली पांच एलपीएम की प्रवाह दर पर 19० रोगियों की जरूरत को पूरा कर सकती है और प्रति दिन 195 सिलेंडर चार्ज कर सकती है। मैसर्स टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड, बेंगलुरु और मैसर्स ट्राइडेंट न्यूमेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड, कोयंबटूर को प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण किया गया है, दोनों देश के विभिन्न अस्पतालों में स्थापना के लिए 38० संयंत्रों का उत्पादन करेंगे। सीएसआईआर से संबंधित भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, देहरादून के साथ काम करने वाले उद्योग 5०० एलपीएम क्षमता के 12० संयंत्रों का उत्पादन करेंगे।

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की आपूर्ति प्रदान करने के लिए एमओपी तकनीक उपयोगी होगी। अस्पताल दूसरी जगहों से ऑक्सीजन मंगाने पर निर्भर होने के बजाए लागत प्रभावी तरीके से इस ऑक्सीजन संयंत्र के माध्यम से अपने परिसर में ही मेडिकल ऑक्सीजन पैदा करने में सक्षम होंगे।

पीएम केयर्स फंड के तहत प्रति माह 125 संयंत्रों के उत्पादन का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही यह उम्मीद की जा रही है कि तीन महीनों के भीतर 5०० मेडिकल ऑक्सीजन संयंत्र लगाए जाएंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिह ने कोविड-19 रोगियों के लिए बेहद जरूरी ऑक्सीजन उत्पन्न करने की खातिर एमओपी तकनीक का उपयोग करने के लिए डीआरडीओकी सराहना की है, डीआरडीओ की इस पहल से वर्तमान संकट से निपटने में मदद मिलेगी। रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. जी सतीश रेड्डी ने अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य एजेंसियों द्बारा प्रौद्योगिकी के उपयोग के लिए डीआरडीओ की मदद का आश्वासन दिया है।

 

0 Response to "PM CARES Fund: 3 महीने में 5०० मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा DRDO"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article