Railway: अप्रैल में 9 और स्पेशल रेलसेवाओं का होगा संचालन

Railway: अप्रैल में 9 और स्पेशल रेलसेवाओं का होगा संचालन

 

जयपुर। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए वर्तमान में चल रही स्पेशल यात्री रेलसेवाओं के अतिरिक्त 9 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

गाडी संख्या ०4823, जोधपुर-रेवाडी प्रतिदिन 1० अप्रेल से जोधपुर से ०1.35 बजे रवाना होकर 14.45 बजे रेवाडी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4824, रेवाडी-जोधपुर प्रतिदिन 1० अप्रेल से रेवाडी से 14.5० बजे रवाना होकर अगले दिन ०4.2० बजे जोधपुर पहुंचेगी।

गाडी संख्या ०4826, जोधपुर-जैसलमेर प्रतिदिन 11 अप्रेल से जोधपुर से ०6.1० बजे रवाना होकर 13.3० बजे जैलसमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4825, जैसलमेर-जोधपुर प्रतिदिन 11 अप्रेल से जैसलमेर से 14.3० बजे रवाना होकर 21.35 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

गाडी संख्या ०9719, जयपुर-सूरतगढ प्रतिदिन 1० अप्रेल से जयपुर से ०4.55 बजे रवाना होकर 18.15 बजे सूरतगढ पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०972०, सूरतगढ-जयपुर प्रतिदिन 13 अप्रेल से सूरतगढ से ०7.35 बजे रवाना होकर 2०.55 बजे जयपुर पहुंचेगी।

गाडी संख्या ०9743, सूरतगढ-अनुपगढ प्रतिदिन 11 अप्रेल से सूरतगढ से ०8.25 बजे रवाना होकर 1०.1० बजे अनुपगढ पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9744, अनुपगढ-सूरतगढ प्रतिदिन 11 अप्रेल से अनूपगढ से 1०.3० बजे रवाना होकर 12.25 बजे सूरतगढ पहुंचेगी।

गाडी संख्या ०9745, सूरतगढ-अनूपगढ प्रतिदिन 11 अप्रेल से सूरतगढ से 14.2० बजे रवाना होकर 16.15 बजे अनूपगढ पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9746, अनूपगढ-सूरतगढ प्रतिदिन 11 अप्रेल से अनूपगढ से 16.35 बजे रवाना होकर 18.3० बजे सूरतगढ पहुंचेगी।

गाडी संख्या ०9747, सूरतगढ-अनुपगढ प्रतिदिन 12 अप्रेल से सूरतगढ से ०4.2० बजे रवाना होकर ०6.०5 बजे अनुपगढ पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9748, अनुपगढ-सूरतगढ प्रतिदिन 12 अप्रेल से अनुपगढ से ०6.3० बजे रवाना होकर ०8.2० बजे सूरतगढ पहुंचेगी।

गाडी संख्या ०9749, सूरतगढ-बठिण्डा प्रतिदिन 12 अप्रेल से सूरतगढ से ०8.5० बजे रवाना होकर 12.2० बजे बठिण्डा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०975०, बठिण्डा-सूरतगढ प्रतिदिन 12 अप्रेल से बठिण्डा से 14.15 बजे रवाना होकर 17.4० बजे सूरतगढ पहुंचेगी।

गाडी संख्या ०9751, सूरतगढ-अनुपगढ प्रतिदिन 12 अप्रेल से सूरतगढ से 18.०० बजे रवाना होकर 19.5० बजे अनुपगढ पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9752, अनुपगढ-सूरतगढ प्रतिदिन 12 अप्रेल से अनुपगढ से 2०.1० बजे रवाना होकर 22.०० बजे सूरतगढ पहुंचेगी।

गाडी संख्या ०4845, जोधपुर-बिलारा प्रतिदिन 1० अप्रेल से जोधपुर से 18.०5 बजे रवाना होकर 21.०० बजे बिलारा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4846, बिलारा-जोधपुर प्रतिदिन 11 अप्रेल से बिलारा से ०5.०० बजे रवाना होकर ०8.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

0 Response to "Railway: अप्रैल में 9 और स्पेशल रेलसेवाओं का होगा संचालन"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article