
Rajasthan : बिजली श्रमिकों के प्रदेश अधिवेशन में बिजली उद्योग के निजीकरण का विरोध
बनवारी लाल मीना अध्यक्ष, दीपेन्द्र सिह चौहान कार्यकारी अध्यक्ष, केशव कुमार व्यास महासचिव चुने गए
जयपुर। ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस एवं ऑल इण्डिया फैडरेशन ऑफ इलैक्ट्रिीसिटी एम्प्लाईज से सम्बद्घ राजस्थान बिजली वर्कसã फैडरेशन का प्रदेश अधिवेशन रविवार को जयपुर में सम्पन्न हुआ। दुर्गापुरा स्थित कृषि प्रबन्ध संस्थान के ऑडिटोरियम में आयोजित अधिवेशन में 63 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी सर्वसम्मति से निर्वाचित की गई, जिसमें बनवारी लाल मीना अध्यक्ष, दीपेन्द्र सिह चौहान कार्यकारी अध्यक्ष, केशव कुमार व्यास महासचिव एवं मुकेश गौतम वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहित 25 पदाधिकारी एवं 38 कार्यकारिणी सदस्य चुने गए।
आयोजन समिति के अध्यक्ष राजस्थान बैंक यूनियन एम्प्लाईज के प्रदेश महासचिव महेश मिश्रा के स्वागत सम्बोधन के बाद एटक की राष्ट्रीय महासचिव अमरजीत कौर ने अधिवेशन का उद्घाटन किया। उन्होंने केन्द्र सरकार की ओर से श्रम कानूनों में श्रमिक विरोधी संशोधन, सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों के निजीकरण, किसान विरोधी तीन कानूनों एवं जनहित के बिजली उद्योग के निजीकरण के लिए लाए गए विधुत (संशोधन) विधेयक 2०21 की कड़ी आलोचना करते हुए इन मुद्दों पर एक के बाद एक होते आ रहे आन्दोलनों की कडी में भविष्य में होने वाले आन्दोलन में बिजली श्रमिकों को अपनी भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
अधिवेशन के विशिष्ट अतिथि एटक के प्रदेश अध्यक्ष एमएल यादव, प्रदेश महासचिव कुनाल रावत, केन्द्रीय कर्मचारी महासंघ की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष बीएम सुण्डा, अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के महासचिव तेजसिह राठौड, राजस्थान एटक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीके छंगाणी, राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्प्लाईज यूनियन के महासचिव धर्मवीर चौधरी, एमईएस यूनियन वर्कसã के महासचिव आरएस राठौड, जयपुर डिविजन एलआईसी एम्प्लाईज यूनियन के महासचिव जीएस राजावत, जनरल इंयोरेंस एम्प्लाईज एसोसिएान के सचिव संजय बग्गा, जेसीटीएसएल एम्प्लाईज यूनियन के अध्यक्ष विपिन, होटल एण्ड रेस्टोरेन्ट यूनियन के महासचिव विनोद राय, होटल रामबाग पैलेस एम्प्लाईज यूनियन के अध्यक्ष बलबीर यादव, माइकोबॉस लेबर यूनियन के अध्यक्ष संदीप साहू, आरएसआरटीसी रिटायर्ड एम्प्लाईज एसोसिएशन के उपमहासचिव शिवराज सिह, राजस्थान प्रगतिशील महिला फैडरेशन की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता चतुर्वेदी एवं अखिल भारतीय शांति एवं एकजुटता संघटन की राजस्थान ईकाई के सचिव रमेश शर्मा ने अधिवेशन की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। राजस्थान के 13 जिलों से बिजली श्रमिकों के प्रतिनिधियों ने अधिवेशन में भाग लिया।
अधिवेशन की अध्यक्षता केशव कुमार व्यास, हरिलाल एवं गजराज सिह के तीन सदस्यीय अध्यक्ष मण्डल की ओर से की गई। अधिवेशन का संचालन आयोजन समिति के महासचिव शिवकान्त शर्मा ने किया।
0 Response to " Rajasthan : बिजली श्रमिकों के प्रदेश अधिवेशन में बिजली उद्योग के निजीकरण का विरोध "
एक टिप्पणी भेजें