
Railways: 10 और ट्रेनों का होगा फिर संचालन, देखिए लिस्ट
जयपुर। कोरोना के मामले घटते ही रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए 1० स्पेशल रेलसेवाओं का पुन: संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है व 8 स्पेशल रेललेसवाओं के फ़ेरों में बढोतरी की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार
1. गाडी संख्या ०2965, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी साप्ताहिक 25 जून से
2. गाडी संख्या ०2966, भगत की कोठी- बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक 26 जून से
3. गाडी संख्या ०9579, राजकोट-दिल्ली सराय साप्ताहिक 24 जून से
4. गाडी संख्या ०958०, दिल्ली सराय-राजकोट साप्ताहिक 25 जून से
5. गाडी संख्या ०9223, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक 21 जून से
6. गाडी संख्या ०9234, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक 22 जून से
7. गाडी संख्या ०9415, अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा साप्ताहिक 27 जून से
8. गाडी संख्या ०9416, श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-अहमदाबाद साप्ताहिक 29 जून से
9. गाडी संख्या ०2473, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक 21 से 28 जून तक
1०. गाडी संख्या ०2474, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक 22 से 29 जून तक।
स्पेशल रेलसेवाओं के फ़ेरों में वृद्धि
1. गाडी संख्या ०2458, बीकानेर-दिल्ली सराय 18 से 3० जून तक द्बि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
2. गाडी संख्या ०2457, दिल्ली सराय-बीकानेर 2० से 3० जून तक द्बि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
3. गाडी संख्या ०2471, श्रीगंगानगर-दिल्ली 18 से 3० जून तक द्बि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
4. गाडी संख्या ०2472, दिल्ली-श्रीगंगानगर 19 से 3० जून तक द्बि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
5. गाडी संख्या ०4731, दिल्ली-बठिण्डा 18 से 3० जून तक द्बि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
6. गाडी संख्या ०4732, बठिण्डा-दिल्ली 19 से 3० जून तक द्बि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
7. गाडी संख्या ०2443, दिल्ली सराय-जोधपुर/डेगाना 19 जून से द्बि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
8. गाडी संख्या ०2444, जोधपुर/डेगाना- दिल्ली सराय 2० जून से द्बि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
0 Response to "Railways: 10 और ट्रेनों का होगा फिर संचालन, देखिए लिस्ट"
एक टिप्पणी भेजें