
UNLOCK : 16 जून से खुलेंगे सभी स्मारक और संग्रहालय
नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर से बिगड़े हालात अब सुधर रहे हैं। संक्रमण के मामलों में कमी होने पर अब धीरे-धीरे देश अनलॉक हो रहा है। अधिकतर राज्यों में जारी प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है। मॉल, रेस्टोरेंट, मेट्रो के बाद अब दो महीनों से बंद सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारकों/स्थलों और संग्रहालयों को 16 जून से खोला जाएगा। सोमवार को जारी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक आदेश में यह जानकारी दी गई है। केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिह पटेल ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी घोषणा की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'आज पर्यटन मंत्रालय ने सभी स्मारकों को 16 जून 2०21 से विधिवत खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। पर्यटक कोरोना नियमों का पालन करते हुए स्मारकों का भ्रमण कर सकते हैं। सभी को शुभकामनाएं।
एएसआई के आदेश के अनुसार, स्मारकों को राज्य, जिला या आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्बारा जारी किए गए कार्यकारी आदेशों का कड़ाई से पालन करते हुए खोला जाएगा। आदेश में कहा गया है कि आगंतुकों की भीड़ को नियंत्रित करते समय केंद्र और राज्य सरकारों, मंत्रालयों और विभागों द्बारा जारी उचित दिशा-निर्देशों और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का कड़ाई से पालन किया जाएगा।
गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एएसआई ने 15 अप्रेल को एक आदेश में इन स्मारकों को 31 मई तक के लिए बंद कर दिया था।
0 Response to "UNLOCK : 16 जून से खुलेंगे सभी स्मारक और संग्रहालय"
एक टिप्पणी भेजें