Rajasthan : एंबुलेंस में जीपीएस, पैनिक बटन लगवाने के लिए जयपुर आरटीओ ने चलाया अभियान

Rajasthan : एंबुलेंस में जीपीएस, पैनिक बटन लगवाने के लिए जयपुर आरटीओ ने चलाया अभियान

 

जयपुर में गुरूवार को 130 एंबुलेंसों में लगाये गए जीपीएस और पैनिक बटन
जयपुर।  प्रदेशभर की एंबुलेंसों में ’व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग सिस्टम’ (जीपीएस डिवाइस) लगने शुरू हो गए हैं। परिवहन विभाग की ओर भी विशेष शिविर लगाकर डिवाइस लगवाये जा रहे हैं। परिवहन आयुक्त  महेंद्र सोनी के निर्देश पर गुरूवार को जयपुर प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के क्षेत्रधिकार कार्यालयों द्वारा शिविर आयोजित हुए। इसमें जयपुर आरटीओ राकेश शर्मा के देखरेख में 130 से अधिक एंबुलेंसों में डिवाइस लगाए गए।
आरटीओ शर्मा ने बताया कि जयपुर शहर में सवाई मानसिंह अस्पताल के बाहर 68, कोटपूतली में 24, चौमूं में 18, शाहपुरा में 14 और दूदू में 6 एंबुलेंसों में यह डिवाइस लगवाई गयी। इसमें खास बात है कि पैनिक बटन भी होता है।

जिन एंबुलेंस में 30 जून तक नहीं लगेंगे जीपीएस, 1 जुलाई से होगी सीज की कार्रवाई

शर्मा ने बताया कि शिविर में एंबुलेंस संचालक यूनियन एसोसिएशन का भी सहयोग रहा। शिविर निरंतर चलेंगे। परिवहन विभाग की ओर से 30 जून तक जीपीएस लगवाने का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके बाद भी कोई एंबुलेंस संचालक नहीं लगवाता है तो एक जुलाई से वाहन सीज की कार्रवाई की जायेगी।

0 Response to "Rajasthan : एंबुलेंस में जीपीएस, पैनिक बटन लगवाने के लिए जयपुर आरटीओ ने चलाया अभियान"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article