
Jaipur: दलित युवक की हत्या के विरोध में भाजयुमो का प्रदर्शन, पुलिस के लाठीचार्ज में कई कार्यकर्ता घायल
जयपुर। झालरापाटन में दलित युवक की हत्या के विरोध और प्रदेश में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति पर अत्याचारों में वृद्धि होने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को राजधानी जयपुर के कलेक्ट्रेट सर्किल पर धरना प्रदर्शन किया। पुलिस ने जब धरने पर बैठे लोगों को उठाने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों और कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें कई कार्यकर्त्ता घायल हो गए जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आरोप लगाया की प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा के जयपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के दौरान जयपुर कलेक्टर ने वाल्मीकि समाज पर अभद्र टिप्पणी की।
हिमांशु शर्मा ने वाल्मीकि समाज की आवाज उठाने के लिए कलेक्टर के खिलाफ नारेबाजी की एवं माफी मांगने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ डटे रहे। डिप्टी एसपी नवाब खान ने युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष से बदसलूकी से बात की एवं युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज किया गया, जिसमें हिमांशु शर्मा, महामंत्री राजकुमार बिवाल, प्रदेश मंत्री रामकेश मीणा, कार्यालय मंत्री सुमित अग्रवाल, विजेंद्र महवा, विक्रम सिंह शेखावत, राजू धेतरवाल के गंभीर चोटें आई और उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
पूनिया ने ट्रॉमा सेंटर पहुँच घायल कार्यकर्ताओं की पूछी कुशलक्षेम
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने सवाई मान सिंह चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर घायल युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान डॉ. पूनियां के साथ प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज इत्यादि मौजूद रहे।
घायल कार्यकर्ताओं से कुशलक्षेम पूछने के बाद डॉ. पूनियां ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लोकतंत्र की दुहाई देते हैं, इस सरकार की विफलता का सबसे बड़ा पैमाना राज्य में हो रहे सर्वाधिक अपराध हैं, जिस तरीके से झालरापाटन में दलित युवक कृष्णा वाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, अपराधी बेखौफ होकर घूमते रहे, इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुये भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शांतिपूर्ण ज्ञापन की पहल की, गहलोत के शासन में पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करता हूं।
0 Response to "Jaipur: दलित युवक की हत्या के विरोध में भाजयुमो का प्रदर्शन, पुलिस के लाठीचार्ज में कई कार्यकर्ता घायल"
एक टिप्पणी भेजें