
Jaipur: बढ़ती महंगाई और डीजल-पेट्रोल की कीमतों के विरोध में प्रदर्शन
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर राजस्थान प्रदेश आदिवसाी कांग्रेस द्वारा देश में बढ़ रही भयंकर महंगाई एवं पेट्रोल—डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आयोजन शुक्रवार को सांगानेर थाना पेट्रोल पंप के बाहर किया गया। आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष शंकर लाल मीणा के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ रोष जताया। आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और जमवा रामगढ़ विधायक प्रत्याशी शंकर लाल मीणा ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से आम आदमी की दो जून की रोटी मुश्किल हो गई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के राज में महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। केन्द्र में यूपीए सरकार के समय एलपीजी सिलेंडर 400 रुपए से कम था, जो अब 875 रुपये में मिल रहा है। दाल 70 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 190 हो गई है। ऐसे ही जो पेट्रोल 60—70 रुपये लीटर मिलता था वह अब 110 रुपये को छूने वाला है। मीणा ने कहा कि हर व्यक्ति का रसोई का बजट गड़बड़ा चुका है और उसे समझ नहीं आ रही कि आखिर वो करे तो क्या। जनता को महंगाई न मार डाला है। हद तो यह है कि कोरोना महामारी के दौरान अधिकतर लोगों की नौकरियां चली गई हैं। तनख्वाहें कम हो गई हैं। महंगाई लगातार बढ़ रही है और दो जून की रोटी मुश्किल हो गई है।
इस अवसर पर अमित सैनी पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 94, रमेश शर्मा पार्षद वार्ड 99, राजीव चौधरी पार्षद वार्ड 100, रमेश मीणा जिलाअध्यक्षा एसटी मोर्चा जयपुर, बिरधी चंद शर्मा पूर्व प्रदेश सचिव कांग्रेस, रामेश्वर नेताजी, शीतल गुप्ता, सरस्वती मीणा पार्षद प्रत्याशी, चन्द्रबाई मीणा सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Response to "Jaipur: बढ़ती महंगाई और डीजल-पेट्रोल की कीमतों के विरोध में प्रदर्शन"
एक टिप्पणी भेजें