
Railways: किशनगंज से अजमेर, जयपुर से ओखा और भावनगर से उधमपुर के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखिये पूरा रुट
जयपुर। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए किशनगंज-अजमेर-किशनगंज त्रि-साप्ताहिक, ओखा-जयपुर-ओखा एवं भावनगर-उधमपुर-भावनगर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। यह रेलसेवाएं पूर्णतया आरक्षित रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या ०5715, किशनगंज-अजमेर त्रि-साप्ताहिक 23 जुलाई से किशनगंज से प्रत्येक शुक्रवार, रविवार एवं मंगलवार को ०6.०० बजे रवाना होकर अगले दिन 19.०5 बजे जयपुर होते हुए 21.4० बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०5716, अजमेर-किशनगंज त्रि-साप्ताहिक 26 जुलाई से अजमेर से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार एवं गुरूवार को 12.०० बजे रवाना होकर 14.1० बजे जयपुर होते हुए अगले दिन ०3.3० बजे किशनगंज पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में डालखोला, बारसोई, कटिहार, नवगछिया, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, बलिया, मऊ, आजमगढ, शाहगंज, फैजाबाद, रूदौली, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली कैंट, गुडगॉव, रेवाडी, खैरथल, अलवर, दौसा, जयपुर व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
वहीं गाडी संख्या ०9537, ओखा-जयपुर साप्ताहिक 12 जुलाई से ओखा से प्रत्येक सोमवार को 21.०० बजे रवाना होकर अगले दिन 15.5० बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9538, जयपुर-ओखा साप्ताहिक 13 जुलाई से जयपुर से प्रत्येक मंगलवार को 17.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.2० बजे ओखा पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में द्बारका, खाम्भलिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, वीरमगाम, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, जवाई बांध, फालना, मारवाड जं., सोजत रोड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाडी संख्या ०92०7, भावनगर-उधमपुर साप्ताहिक 18 जुलाई से भावनगर से प्रत्येक रविवार को ०4.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.15 बजे उधमपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०92०8, उधमपुर-भावनगर साप्ताहिक 19 जुलाई से उधमपुर से प्रत्येक सोमवार को 22.०5 बजे रवाना होकर तीसरे दिन ०9.25 बजे भावनगर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सीहोर गुजरात, ढोला जं., बोटाड़ जं., सुरेन्द्र नगर गेट, वीरमगाम, आम्बली रोड, गांधीनगर कैपीटल, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, जोधपुर, फलौदी, कोलायत, लालगढ, महाजन, सूरतगढ, पीलीबंगा, हनुमानगढ, मंडी डबवाली, बठिण्डा, फरीदकोट, फिरोजपुर कैंट, जालंधर सिटी, पठानकोट कैंट व जम्मूतवी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
0 Response to "Railways: किशनगंज से अजमेर, जयपुर से ओखा और भावनगर से उधमपुर के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखिये पूरा रुट "
एक टिप्पणी भेजें