
Rajasthan : अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, केन्द्र की राय लेगी सरकार, उच्च शिक्षण संस्थानों का फैसला 15 दिन बाद
जयपुर। प्रदेश में कोरोना के कारण बंद स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थान अभी नहीं खुलेंगे। उच्च शिक्षा संस्थानों में कक्षाएं प्रारंभ करने का निर्णय 15 दिन बाद लिया जाएगा। वहीं प्रारंभिक व माध्यमिक कक्षाओं के लिए कोई भी फैसला करने से पहले केंद्र सरकार से राय ली जाएगी। इस विषय पर गठित उच्च स्तरीय मंत्री समूह की बैठक में शनिवार को यह फैसला किया गया। बैठक में शिक्षा मंत्री गोविद सिह डोटासरा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवरसिह भाटी शामिल हुए। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने भरतपुर से दूरभाष द्बारा अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में इस संबंध में विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
उच्च शिक्षा के संबंध में हुई चर्चा के अनुसार इस समय अंतिम वर्ष की परीक्षाएं चल रही हैं। उच्च माध्यमिक कक्षाओं के परिणाम घोषित होने के बाद अब ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। इसे दृष्टिगत रखते हुए उच्च शिक्षा संस्थानों में कक्षाएं प्रारंभ करने का निर्णय 15 दिन बाद लिया जाएगा।
प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा से संबंधित शिक्षण संस्थानों में कक्षाएं प्रारंभ करने के लिए केंद्र सरकार से अभिमत लिया जाएगा। केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों, सैनिक स्कूल्स आदि के साथ ही केंद्र शासित प्रदेशों एवं अन्य राज्यों के विद्यालयों में कक्षाएं प्रारंभ करने के अनुभव और फीडबैक लेकर निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, एम्स एवं प्रदेश के विशेषज्ञ चिकित्सकों से भी राय ली जाएगी। केंद्र की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी लेकर प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षण संस्थाओं में कक्षाएं प्रारंभ करने की तारीख एवं एसओपी के संबंध में निर्णय किया जाएगा। गौरतलब है की गुरुवार को मंत्रिपरिषद ने कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बाद राज्य में विद्यालयों तथा अन्य शैक्षणिक संस्थानों को शिक्षण कार्य के लिए खोलने पर सैद्धांतिक सहमति जताई। हालांकि बाद में इस मुद्दे पर विवाद खड़ा होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को पांच सदस्यों की उच्च स्तरीय समिति गठित की थी।
अब डोटासरा ने कहा,मुख्यमंत्री करेंगे फैसला
उल्लेखनीय है कि राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री गोविद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद ट्वीट किया था कि सभी स्कूल दो अगस्त से खुलेंगे। अब डोटासरा ने शनिवार को कहा कि इस बारे में अंतिम फैसला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। डोटासरा ने ट्वीट किया, 'स्कूल खोलने को लेकर विस्तृत एसओपी बनाने के लिए गठित मंत्रिमंडल की समिति की बैठक में सभी पहलुओं पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री गहलोत स्कूल खोले जाने की तारीख और स्वरूप पर निर्णय लेंगे।’ बच्चों की सुरक्षा और पढ़ाई दोनों हमारी सरकार की प्राथमिकता में है।
0 Response to "Rajasthan : अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, केन्द्र की राय लेगी सरकार, उच्च शिक्षण संस्थानों का फैसला 15 दिन बाद"
एक टिप्पणी भेजें