
NPS_QUIT_INDIA: 15 अगस्त को सरकारी कर्मचारियों का पेंशन बहाली को लेकर ट्विटर महाअभियान, एनपीएस भारत छोड़ो आंदोलन की होगी शुरुआत
जयपुर। राजस्थान सहित भारत वर्ष के जनवरी 2००4 के बाद नियुक्त कर्मचारी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को पुरानी पेंशन योजना को दोबारा लागू किये जाने की मांग को लेकर ट्विटर पर चलाए जा रहे अभियान से बड़ी संख्या में जुड़ेंगे। न्यू पेंशन स्कीम एम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश महासचिव राकेश कुमार ने बताया कि पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग को लेकर एनपीएसईएफआर ने ट्विटर पर एनपीएस भारत छोड़ो महाअभियान शुरू किया है। देशभर के 75 लाख सरकारी कर्मचारी, अधिकारी नवीन अंशदायी पेंशन योजना नामक म्यूच्यूअल फंड योजना का दंश झेल रहे हैं, जो कि पेंशन योजना नहीं है तथा जिसमें लम्बी सेवा अवधि के बाद भी सेवानिवृति पर महज 6०० से 9०० रुपए मासिक पेंशन मिलने के उदाहरण देश भर में मिलने से कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त हैं।
प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने अभियान की जानकारी देते हुए कहा, केन्द्र सरकार ने कॉर्पोरेट जगत को खरबों रुपए के पेंशन फंड को हडपने की छूट देने के लिए 1972 के केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम के स्थान पर 1 जनवरी 2००4 से भारत की सेना को छोड़कर अर्धसैनिक बलों सहित सरकारी नौकरी में आये केन्द्रीय कर्मचारियों के लिये नई पेंशन योजना शुरू की, जिसका केंद्र की कार्पोरेट हितेषी सरकारों के दबाव में पश्चिम बंगाल के अलावा सभी राज्य सरकारों ने अंधानुकरण करते हुए एक-एक करके अलग अलग तिथि से अपने राज्यों में अंशदायी पेंशन योजना को लागू किया। प्रदेश समन्वयक विनोद कुमार ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम राज्य सूची के विषय - पेंशन पर केंद्र का अतिक्रमण है जिसका राज्य सरकारों को भी खुला विरोध करना चाहिए। जबकि यह पेंशन योजना न होकर एक म्यूच्यूअल फंड योजना है जिसमें शेयर मार्किट निवेश जोखिम होने के बाबजूद वर्ष 2०13 में संसद द्बारा पारित पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण एक्ट द्बारा न्यनतम रिटर्न की कोई गारंटी प्रदान नहीं की गयी है एवं किसी का भी निवेश सुरक्षित नहीं है। इन्हीं मांगों को ध्यान में रखते हुए 15 अगस्त को ट्विटर पर एनपीएस भारत छोड़ो महाअभियान रहेगा। देशभर में हेश टैग # NPS_QUIT_INDIA को अधिक से अधिक बार ट्वीट और रीट्वीट कर ट्रेडिंग अभियान चलाया जाएगा।
0 Response to "NPS_QUIT_INDIA: 15 अगस्त को सरकारी कर्मचारियों का पेंशन बहाली को लेकर ट्विटर महाअभियान, एनपीएस भारत छोड़ो आंदोलन की होगी शुरुआत"
एक टिप्पणी भेजें