Rajasthan Roadways: जयपुर-दिल्ली के बाद अब चंडीगढ़, अहमदाबाद और बीकानेर के लिए चलने लगी सुपर लग्जरी बसें, देखिए टाइम टेबल और किराया

Rajasthan Roadways: जयपुर-दिल्ली के बाद अब चंडीगढ़, अहमदाबाद और बीकानेर के लिए चलने लगी सुपर लग्जरी बसें, देखिए टाइम टेबल और किराया

 

जयपुर। कोरोना की दूसरी लहर के थमते ही प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन के साधन भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगे हैं। यात्रियों की मांग पर टेनों और बसों का संचालन शुरु किया जा रहा है। कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद राजस्थान रोडवेज ने साधारण और एसी बसें चलानी शुरु कर दी थी। उसके बाद जयपुर से दिल्ली के लिए सुपर लग्जरी बसों का संचालन शुरु किया गया और अब जयपुर- चंडीगढ़, जयपुर-अहमदाबाद, और जयपुर से बीकानेर के लिए सुपर लग्जरी बस सेवा शुरु हो गई है। वहीं 7 जुलाई से जयपुर-चण्डीगढ वाया हिसार और जयपुर-पाटन गांधी रथ की शुरुआत की जाएगी। रोडवेज सीएमडी राजेश्वर सिंह ने बताया कि जयपुर-दिल्ली मार्ग पर दोनों तरफ से 6-6 सुपर लग्जरी बस सेवा का संचालन 1 जुलाई से शुरु कर दिया है। 

ये रहेगा टाइम टेबल:

सुपर लग्जरी बस सेवा जयपुर से दिल्ली के लिए प्रात: 5.०० बजे, 8.०० बजे, 11.०० बजे, दोपहर 1.०० बजे, 3.०० बजे व सायं 5.०० बजे तथा दिल्ली से जयपुर के लिये प्रात: ०6.०० बजे, 8.००, 1०.००, दोपहर ०1.००, सायं 4.०० बजे एवं रात्रि 11.15 बजे उपलब्ध होगी। ऐसे ही जयपुर से चण्डीगढ के लिये रात्रि 9.3० बजे,जयपुर-अहमदाबाद रात्रि 9.3० बजे,जयपुर-चण्डीगढ वाया हिसार प्रात: ०6.०० बजे,जयपुर-बीकानेर वाया पिलानी प्रात: ०5.45 बजे,जयपुर-पाटन रात्रि 1०.15 बजे उपलब्ध होगी। 

ये होगा किराया:

सिह ने बताया कि जयपुर से दिल्ली मार्ग पर किराये मे दी गई छूट जारी रखते हुए 7०० रुपए ही लिया जाएगा तथा इस पर महिला एवं वरिष्ठ नागरिक को नियमानुसार दी जाने वाली छूट भी मिलेगी। इसी प्रकार जयपुर-चण्डीगढ, वाया दिल्ली किराया 13०6 रुपए, जयपुर-अहमदाबाद किराया 1241 रुपए, जयपुर-बीकानेर वाया पिलानी किराया 59० रुपए, जयपुर-चण्डीगढ वाया हिसार किराया 11०5 रुपए, जयपुर-पाटन किराया 438 रुपए निर्धारित किया गया है। 

 

0 Response to "Rajasthan Roadways: जयपुर-दिल्ली के बाद अब चंडीगढ़, अहमदाबाद और बीकानेर के लिए चलने लगी सुपर लग्जरी बसें, देखिए टाइम टेबल और किराया"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article