
Roadways: 11 सूत्री मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
बुधवार, 18 अगस्त 2021
Comment
जयपुर। वेतन, पेंशन सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों की ओर से मंगलवार को प्रदेश में सभी इकाइयों पर प्रदर्शन किए गए। जयपुर में सिधी कैम्प बस स्टैंड पर प्रदर्शनकारियों को संयुक्त मोर्चे के प्रदेश संयोजक एमएल यादव, एटक के महासचिव धर्मवीर चौधरी, सीटू के महासचिव किशन सिह राठौड़, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष आलोक दुबे, एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आनंद चौधरी, बीजेएमएम प्रदेश संगठन सचिव राधेश्याम ज्योतिषी, कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि रोडवेज प्रबंधन एवं राज्य सरकार कर्मचारियों के धैर्य की परीक्षा नहीं ले। समय रहते 11 सूत्री मांगों को स्वीकार करके जन सेवाभावी रोडवेज संस्थान में बढ़ती हुई अशांति को आगे बढ़ने से रोके। यादव ने बताया कि बुधवार को रोडवेज मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।
ये हैं प्रमुख मांगें :
वेतन एवं पेंशन तथा एक महिने के सेवानिवृत्ति परिलाभ का हर महिने के पहले कार्य दिवस को भुगतान, जुलाई 2021 से 25 प्रतिशत मंहगाई भत्ते में बढ़ोतरी, जनवरी 2016 से 7वें वेतन आयोग की अनुशंसा के अनुसार वेतनमान एवं पेंशन संशोधन, गत 5 वर्ष में 5 हजार से ज्यादा सेवानिवृत कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति लाभों का एक मुश्त भुगतान, 9 हजार से ज्यादा खाली पदों पर नई भर्ती, जन हित में 1500 नई बसों की खरीद, रोडवेज को राज्य सरकार में समाहित करना आदि।
0 Response to "Roadways: 11 सूत्री मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन"
एक टिप्पणी भेजें