
Roadways: रोडवेज कर्मचारियों ने अर्धनग्न प्रदर्शन कर की दो माह के वेतन और पेंशन की मांग
शनिवार, 7 अगस्त 2021
Comment
जयपुर। दो माह के वेतन, पेंशन और बकाया सेवानिवृत्ति परिलाभों की मांग को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने प्रदेश में सभी इकाईयों पर अर्धनग्न प्रदर्शन किए। रोडवेज के छह श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे के आव्हान पर आयोजित प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने सरकार को वादा याद दिलाया। जयपुर में सिन्धी कैम्प बस स्टेण्ड पर सैकड़ों रोडवेज कर्मचारियों के अर्धनग्न प्रदर्शन में संयुक्त मोर्चे के संयोजक एमएल यादव, एटक के महासचिव धर्मवीर चौधरी, सीटू के महासचिव किशन सिह राठौड, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष आलोक दुबे, एसोसिएशन के महासचिव हरगोविन्द शर्मा, बीजेएमएम के प्रदेश अध्यक्ष शिशुपाल सिह, कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष ताराचन्द जैन सहित संयुक्त मोर्च के सभी घटक संगठनों के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। संयोजक यादव ने बताया कि जून से जुलाई 2०21 दो माह के वेतन, पेंशन और गत 6० माह में सेवानिवृत 5 हजार से ज्यादा कर्मचारियों के बकाया सेवानिवृति परिलाभों में से दो माह के सेवानिवृति परिलाभ के तुरन्त भुगतान के लिए ये अर्धनग्न प्रदर्शन किए गए। इन भुगतानों में अनावश्यक विलम्ब होने से कर्मचारियों को कई तरह की आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को रोडवेज की वित्तीय सलाहकार वीना गुप्ता ने संयुक्त मोर्चे के 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल को बुलाकर यह आश्वस्त किया कि दो माह के बकाया वेतन-पेंशन का भुगतान सोमवार तक कर दिया जाएगा एवं सेवानिवृत कर्मचारियों के बकाया परिलाभों में से एक माह के परिलाभ का अगले 1० दिन में भुगतान करने का प्रयास किया जाएगा।
0 Response to "Roadways: रोडवेज कर्मचारियों ने अर्धनग्न प्रदर्शन कर की दो माह के वेतन और पेंशन की मांग"
एक टिप्पणी भेजें