
Railways: जयपुर से उदयपुर के बीच शुरू होगी सुपरफास्ट डेली ट्रेन, जानिए पूरा रुट
रविवार, 8 अगस्त 2021
Comment
जयपुर। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के उपहाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या ०9721, जयपुर-उदयपुर सिटी प्रतिदिन 16 अगस्त से जयपुर से ०6.15 बजे रवाना होकर 13.3० बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9722, उदयपुर सिटी-जयपुर प्रतिदिन 16 अगस्त से उदयपुर सिटी से 15.०5 बजे रवाना होकर 22.15 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में फुलेरा, किशनगढ, अजमेर, नसीराबाद, विजयनगर, भीलवाडा, चंदेरिया, कपासन, मावली जं. एवं राणाप्रताप नगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
0 Response to "Railways: जयपुर से उदयपुर के बीच शुरू होगी सुपरफास्ट डेली ट्रेन, जानिए पूरा रुट "
एक टिप्पणी भेजें