REET EXAM 2021: परीक्षा स्पेशल ट्रेनों  का संचालन और 26 ट्रेनों  में बढ़ाए डिब्बे

REET EXAM 2021: परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन और 26 ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे

 


जयपुर। राजस्थान में आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए एवं यात्री यातायात को देखते हुए परीक्षा स्पेशल टेàनों का संचालन और 26 स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार कोटा-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-कोटा एवं झालावाड़ सिटी-जयपुर-कोटा परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। गाडी संख्या ०9819, कोटा-ढेहर का बालाजी (जयपुर) परीक्षा स्पेशल 25 व 26 सितम्बर को कोटा से 19.2० बजे रवाना होकर ००.45 बजे ढेहर का बालाजी (जयपुर) पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०982०, ढेहर का बालाजी (जयपुर)-कोटा परीक्षा स्पेशल 26 एवं 27 सितम्बर को ढेहर का बालाजी (जयपुर) से ०1.3० बजे रवाना होकर ०6.35 बजे कोटा पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लाखेरी, इंद्रगढ सुमेरगंज मण्डी, सवाईमाधोपुर, वनस्थली निवाई, दुर्गापुरा व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ऐसे ही गाडी संख्या ०9817, झालावाड़ सिटी-जयपुर परीक्षा स्पेशल 26 सितम्बर को झालावाड़ सिटी से 21.०० बजे रवाना होकर ०3.3० बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9818, जयपुर-कोटा परीक्षा स्पेशल 27 सितम्बर को जयपुर से ०4.०० बजे रवाना होकर ०8.15 बजे कोटा पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में रामगंज मण्डी, डकनिया तलाब, कोटा, लाखेरी, इंद्रगढ सुमेरगंज मण्डी, सवाईमाधोपुर, वनस्थली निबाई व दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इन रेलसेवाओं में बढ़ाए डिब्बे

गाडी संख्या ०2459/०246०, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर स्पेशल में जोधपुर से 27 सितम्बर को एवं इंदौर से 28 सितम्बर को 2 द्बितीय साधारण श्रेणी डिब्बे, गाडी संख्या ०48०1/०48०2, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर स्पेशल में जोधपुर से 27 सितम्बर को एवं इंदौर से 28 सितम्बर को 2 द्बितीय साधारण श्रेणी, गाडी संख्या ०4881/०4882, बाडमेर-मुनाबाव-बाडमेर स्पेशल में 24 से 27 सितम्बर तक 2 द्बितीय साधारण श्रेणी, गाडी संख्या ०4844/०4843, बाडमेर-जोधपुर-बाडमेर स्पेशल में 24 से 27 सितम्बर तक 2 द्बितीय साधारण श्रेणी डिब्बे, गाडी संख्या ०97०8/०97०7, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर स्पेशल में श्रीगंगानगर से 24 व 25 सितम्बर को एवं बान्द्रा टर्मिनस से 26 व 27 सितम्बर को 1 द्बितीय शयनयान, गाडी संख्या ०2994, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय स्पेशल रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 26 सितम्बर को 1 द्बितीय शयनयान व 1 द्बितीय साधारण श्रेणी, गाडी संख्या ०2488, दिल्ली सराय-बीकानेर स्पेशल में दिल्ली सराय से 27 सितम्बर को 1 द्बितीय शयनयान व 1 द्बितीय साधारण श्रेणी, गाडी संख्या ०9666/०9665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी स्पेशल में उदयपुर सिटी से 26 सितम्बर को एवं खजुराहो से 28 सितम्बर को 2 द्बितीय शयनयान व 2 द्बितीय साधारण श्रेणी, गाडी संख्या ०9711/०9712, जयपुर-भोपाल-जयपुर स्पेशल में जयपुर से 24 व 26 सितम्बर को एवं भोपाल से 25 व 27 सितम्बर को 2 द्बितीय साधारण श्रेणी, गाडी संख्या ०9715/०9716, जयपुर-गोमती नगर (लखनऊ)-जयपुर स्पेशल में जयपुर से 26 व 28 सितम्बर को एवं गोमती नगर (लखनऊ) से 27 व 29 सितम्बर को 2 द्बितीय शयनयान, गाडी संख्या ०9717/०9718, जयपुर-दौलतपुर चौक-जयपुर स्पेशल में जयपुर से 26 सितम्बर को एवं दौलतपुर चौक से 27 सितम्बर को 1 द्बितीय शयनयान, गाडी संख्या ०47०7/०47०8, बीकानेर-दादर-बीकानेर स्पेशल में बीकानेर से 26 सितम्बर को व दादर से 27 सितम्बर को 1 द्बितीय शयनयान, गाडी संख्या ०2458/०2457, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर स्पेशल में बीकानेर से 26 सितम्बर को व दिल्ली सराय से 28 सितम्बर को 1 द्बितीय शयनयान और गाडी संख्या ०2443/०2444, दिल्ली सराय-जोधपुर-दिल्ली सराय स्पेशल में दिल्ली सराय से 27 सितम्बर को एवं जोधपुर से 28 सितम्बर को 1 द्बितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

क्यूआर कोड स्केनर से मिलेगा तुरन्त अनारक्षित टिकट

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 26 सितम्बर को आयोजित होना प्रस्तावित है। उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परिक्षार्थियों के रेल से सुगम यात्रा के लिए टिकट के लिए वर्तमान में संचालित काउन्टरों के अतिरिक्त विशेष काउन्टरों का संचालन इत्यादि व्यवस्थाएं की जा रही है। यात्रियों के अनारक्षित टिकट प्राप्ति में सुविधा के लिए रेलवे की ओर से उत्तर पश्चिम रेलवे के 1०8 रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड स्केनर की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, जिसके तहत यात्री यूटीएस मोबाइल टिकट एप में उक्त क्यूआर कोड स्कैन करके सुगमता एवं शीघ्रता से अनारक्षित टिकट प्राप्त कर सकते है। उक्त परीक्षा में शामिल होने वाले अधिकतर परीक्षार्थी युवा है जो कि स्मार्ट फोन का उपयोग करते है, उनके द्बारा यूटीएस मोबाईल टिकट एप का उपयोग करके अनारक्षित टिकट प्राप्त करने से वे कतार में खड़े हुए बिना सुगमता से टिकट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त यूटीएस मोबाइल टिकट एप में रिचार्ज करने पर यात्रियों को 5 प्रतिशत बोनस भी प्रदान किया जाता है। उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मण्डल में 23, बीकानेर मण्डल में 22, जोधपुर मण्डल में 21 एवं जयपुर मण्डल में 42 रेलवे स्टेशनों सहित कुल 1०8 रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड की सुविधा उपलब्ध है। 

0 Response to "REET EXAM 2021: परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन और 26 ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article