REET EXAM 2021:  रीट परीक्षार्थियों के लिए रेलवे ने चलाई और परीक्षा स्पेशल ट्रेनें, कई गाड़ियों मे बढ़ाए डिब्बे

REET EXAM 2021: रीट परीक्षार्थियों के लिए रेलवे ने चलाई और परीक्षा स्पेशल ट्रेनें, कई गाड़ियों मे बढ़ाए डिब्बे


जयपुर। राजस्थान अध्यापक पात्रता की 26 सितम्बर को होने वाली परीक्षा को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने विशेष तैयारियां की है, इसके तहत परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परिक्षार्थियों के लिए विशेष परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन, नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लगाना, टिकट के लिए अतिरिक्त विशेष काउन्टरों का संचालन, क्यूआर कोड से अनारक्षित टिकटों की जल्दी बुकिंग और रेलवे सुरक्षा बल की तैनाती के साथ ही रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्टेशनों पर तैनात किया गया है। रेलवे प्रशासन की ओर से 13 जोड़ी परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त नियमित रेलसेवाओं में भी 43 डिब्बे अस्थाई रूप से बढ़ाए गए हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने कहा कि टिकट कतार से बचने के लिए यूटीएस मोबाईल एप डाउनलोड कर टिकट प्राप्त करें एवं रिचार्ज करने पर 5 प्रतिशत बोनस भी प्राप्त कर सकते है। यात्रियों के अनारक्षित टिकट प्राप्ति में सुविधा हेतु रेलवे द्बारा उत्तर पश्चिम रेलवे के 1०8 रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड स्केनर की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। रेलवे प्रशासन ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकतर रेलखण्ड विद्युतीकरण हो चुके है तथा कई खण्डों पर विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है। इसलिए रेलगाड़ी की छत पर यात्रा ना करें, ना ही पायदान पर लटक कर यात्रा करें।

इन परीक्षा स्पेशल ट्रेनों  का होगा संचालन

परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए अनारक्षित परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं जयपुर-श्रीगंगानगर-जयपुर, बीकानेर-भगत की कोठी-बीकानेर, जयपुर-बीकानेर-जयपुर, जयपुर-भगत की कोठी-जयपुर, जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर, जैसलमेर-श्रीगंगानगर-जैसलमेर, भगत की कोठी-बाडमेर-भगत की कोठी, बाडमेर-अजमेर-बाडमेर, जोधपुर-बाडमेर-जोधपुर और भोपाल-अजमेर-भोपाल के मध्य संचालन किया जा रहा है।

सीपीआरओ लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या ०47०5, श्रीगंगानगर-जयपुर 25 सितम्बर को श्रीगंगानगर से 19.०० बजे रवाना होकर 26 सितम्बर को ०6.35 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या ०47०6, जयपुर-श्रीगंगानगर 26 सितम्बर को जयपुर से 21.2० बजे रवाना होकर 27 सितम्बर को ०9.4० बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इस टेàन का सादुलशहर, हनुमानगढ, ऐलनाबाद, नोहर, तहसील भादरा, सादुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंन्झुनू, नवलगढ, सीकर, पलसाना, रींगस, गोविंदगढ़, मलिकपुर, चौमूं सामोद, देहर का बालाजी और जयपुर पर ठहराव होगा।

गाडी संख्या ०4715, बीकानेर-भगत की कोठी 26 सितम्बर को बीकानरे से ००.०5 बजे रवाना होकर ०6.3० बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4716, भगत की कोठी-बीकानेर 26 सितम्बर को भगत की कोठी से 22.4० बजे रवाना होकर अगले दिन ०5.2० बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इस रेलसेवा का बीकानेर, नौखा, नागौर, मेडता रोड, गोटन, राई का बाग, जोधपुर, भगत की कोठी पर ठहराव होगा।

गाडी संख्या ०9775, जयपुर-बीकानेर 25 सितम्बर को जयपुर से 23.55 बजे रवाना होकर 26 सितम्बर को ०7.3० बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9776, बीकानेर-जयपुर 26 सितम्बर को बीकानेर से 22.3० बजे रवाना होकर 27 सितम्बर को ०7.०5 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर, फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, गच्छीपुरा, डेगाना, मेडता रोड, नागौर, नौखा, देशनोक पर ठहराव होगा।

गाडी संख्या ०9777, जयपुर-भगत की कोठी 25 सितम्बर को जयपुर से 21.15 बजे रवाना होकर 26 सितम्बर को ०3.०० बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9778, भगत की कोठी -जयपुर 26 सितम्बर को भगत की कोठी से 2०.०० बजे रवाना होकर 27 सितम्बर को ०3.25 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह जयपुर, फुलेरा, नावां सिटी, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेडता रोड, गोटन, राई का बाग, जोधपुर पर ठहरेगी।

गाडी संख्या ०48०7, जोधपुर-जैसलमेर 25 सितम्बर को जोधपुर से 11.3० बजे रवाना होकर 17.०० बजे जैसलमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०48०8, जैसलमेर-जोधपुर 27 सितम्बर को जैसलमेर से ०8.3० बजे रवाना होकर 14.3० बजे जोधपुर पहुंचेगी। इसका जोधपुर, राई का बाग, ओसियां, फलौदी, जैसलमेर पर ठहराव होगा।

गाडी संख्या ०4885, जैसलमेर-श्रीगंगानगर 25 सितम्बर को जैसलमेर से 19.55 बजे रवाना होकर 26 सितम्बर को ०7.०० बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4886, श्रीगंगानगर-जैसलमेर 26 सितम्बर को श्रीगंगानगर से 19.3० बजे रवाना होकर 27 सितम्बर को ०7.3० बजे जैसलमेर पहुंचेगी। इस रेलसेवा का फलौदी, कोलायत, लालगढ, लूनकरनसर, सूरतगढ, रायसिंहनगर, श्री करणपुर पर ठहराव होगा।

गाडी संख्या ०9673, भगत की कोठी-बाडमेर 25 सितम्बर को भगत की कोठी से 13.5० बजे रवाना होकर 18.2० बजे बाडमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9674, बाडमेर- भगत की कोठी 27 सितम्बर को बाडमेर से ०5.3० बजे रवाना होकर 1०.०० बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसका लूनी, समदडी, बालोतरा पर ठहराव होगा। गाडी संख्या ०9675, बाडमेर-अजमेर 25 सितम्बर को बाडमेर से 22.3० बजे रवाना होकर 26 सितम्बर को ०7.०० बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9676, अजमेर-बाडमेर 26 सितम्बर को अजमेर से 2०.15 बजे रवाना होकर 27 सितम्बर को ०4.4० बजे बाडमेर पहुंचेगी। इसका बालोतरा, समदडी, पाली मारवाड, मारवाड जं., सोजत रोड, ब्यावर पर ठहराव होगा। गाडी संख्या ०9681, जोधपुर-बाडमेर 25 एवं 26 सितम्बर को जोधपुर से 18.3० बजे रवाना होकर 22.25 बजे बाडमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9682, बाडमेर-जोधपुर 26 एवं 27 सितम्बर को बाडमेर से ००.2० बजे रवाना होकर ०5.15 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा भगत की कोठी, लूनी, समदडी, बालोतरा पर ठहराव करेगी। गाडी संख्या ०9824, भोपाल-अजमेर 26 सितम्बर को भोपाल से 12.3० बजे रवाना होकर 27 सितम्बर को ०3.15 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या ०9823, अजमेर-भोपाल 27 सितम्बर को अजमेर से ०5.55 बजे रवाना होकर 21.3० बजे भोपाल पहुंचेगी। यह रेलसवा मार्ग में बीना, अशोक नगर, गुना, रूठियाई जं., छबड़ा गुगोर, अटरू, बारां, कोटा, बूंदी, मांडलगढ, चंदेरिया व भीलवाड़ा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इन ट्रेनों  में बढ़ाए डिब्बे

परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए गाडी संख्या ०2487/०2488, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला- बीकानेर स्पेशल में बीकानेर से 26 सितम्बर को एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से 28 सितम्बर को 1 द्बितीय शयनयान, गाडी संख्या ०2993/०2994, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोल्लिा स्पेशल में दिल्ली सराय रोहिल्ला से 26 सितम्बर को एवं उदयपुर सिटी से 27 सितम्बर को 1 द्बितीय शयनयान, गाडी संख्या ०9666/०9665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी स्पेशल में उदयपुर सिटी से 27 सितम्बर को एवं खजुराहो से 29 सितम्बर को 1 द्बितीय शयनयान, गाडी संख्या ०97०9/०971०, उदयपुर सिटी-कामख्या-उदयपुर सिटी स्पेशल में उदयपुर सिटी से 27 सितम्बर को एवं कामख्या से 3० सितम्बर को 1 द्बितीय शयनयान, गाडी संख्या ०2923/०2324, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर स्पेशल में 24 से 3० सितम्बर तक 3 द्बितीय साधारण श्रेणी, गाडी संख्या ०97०5/०97०6, जयपुर-बीकानेर-जयपुर स्पेशल में जयपुर से 25 व 26 सितम्बर को एवं बीकानेर से 26 व 27 सितम्बर को 2 द्बितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 



0 Response to "REET EXAM 2021: रीट परीक्षार्थियों के लिए रेलवे ने चलाई और परीक्षा स्पेशल ट्रेनें, कई गाड़ियों मे बढ़ाए डिब्बे "

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article