Corona In Rajasthan:  फिर डराने लगा कोरोना, जयपुर में ढ़ाई साल के बच्चे की मौत

Corona In Rajasthan: फिर डराने लगा कोरोना, जयपुर में ढ़ाई साल के बच्चे की मौत


 जयपुर। राजस्थान में करीब तीन महीने बाद कोरोना की वजह से एक मौत होने से दहशत फैल गई है। जयपुर में गुरुवार को कोरोना संक्रमित ढ़ाई साल के बच्चे ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही प्रदेश में 18 नए केस भी मिले। अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या भी 95 हो गई है। दीपावली से पहले ये 5० से भी कम थी। साथ ही, राजस्थान के 25 जिले कोरोना फ्री थे। राज्य में दीपावली बाद बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बाद ये मौत चौंकाने वाली है। इसमें सबसे ज्यादा ड़र वाली बात है कि इन दिनों बच्चों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। गत दिनों जयपुर के दो स्कूलों में बच्चों के कोविड पॉजिटिव आने के बाद से परिजनों में खौफ का माहौल है।

बताया जा रहा है कि कोरोना से मृत बच्चा चौंमू क्षेत्र का है। माता-पिता मजदूरी करते हैं और पिछले दिनों उसकी तबियत खराब होने के बाद जब कोविड टेस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव निकला। आरयूएचएस में करीब चार दिन उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। जयपुर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि अब उस बच्चे के माता-पिता की जांच के लिए कल टीम भेजी जाएगी और उनसे कॉन्टेक्ट में आए लोगों की भी सैंपलिग की जाएगी।

 12 साल की बच्ची भी आई पॉजिटिव

जयपुर में आज कुल 12 नए केस भी मिले है, जिसमें 12 साल की बच्ची भी शामिल है। बताया जा रहा है कि बच्ची की मां 14 नवंबर को पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद जब परिवार के अन्य सदस्यों की जांच करवाई तो वह भी पॉजिटिव आई। गनीमत ये है कि वह बच्ची 8 नवंबर से स्कूल नहीं जा रही थी और छुट्टियों पर थी। इस कारण उससे किसी अन्य स्कूल में पढ़ने वाला बच्चा भी संपर्क में नहीं आया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकडों के अनुसार गुरुवार को प्रदेश में18 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 5 कोरोना मरीजों की रिकवरी हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 95 पर जा पहुंची है। करीब तीन माह बाद कोरोना से मौत के साथ ही प्रदेश में इस बीमारी से अब तक 8955 मौत हो चुकी हैं। जारी आंकडों के अनुसार अजमेर में 4, बारां और पाली में एक-एक मामला सामने आया है।

0 Response to "Corona In Rajasthan: फिर डराने लगा कोरोना, जयपुर में ढ़ाई साल के बच्चे की मौत"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article