Tibetan Market: जयपुर में अब सालभर लगेगा गर्म कपड़ों का बाजार

Tibetan Market: जयपुर में अब सालभर लगेगा गर्म कपड़ों का बाजार

 


जयपुर। गर्म कपड़ों के लिए जयपुराईट्स का पसंदीदा (Tibetan Market) तिब्बती बाजार अब साल भर लगेगा। नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल 17 नवंबर को मानसरोवर योजना के झूलेलाल मार्केट में तिब्बती बाजार का शुभारंभ करेंगे। (Rajasthan Housing Board) राजस्थान आवासन मंडल ने यहां 266 दुकानें तिब्बती शरणार्थियों को आवंटित की है। अब यहां सालभर लोगों को गर्म कपड़े मिल सकेंगे। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मानसरोवर में लघु व्यावसाइयों के लिए 45० दुकानें बनाई गई थी। गत 13 साल में इन दुकानों के निस्तारण के अनेक बार प्रयास किए गए, लेकिन इनका निस्तारण नहीं हो सका। इन दुकानों का आकर भी मात्र 6 वर्ग मीटर ही था। इस बाज़ार तक पहुंचने के लिए मुख्य सड़क से कोई लिक रोड भी नहीं था। इसलिए ये दुकानें बिक नहीं पाई।

मंडल की पहल पर इन दुकानों में से 266 दुकानों को तिब्बती रिफ्यूजी होजरी रेडीमेड सेलर यूनियन को आवंटित किया गया, जो दुकाने शेष रह गई थीं, उन्हें स्थानीय लोगों को उपलब्ध करवाया गया। खास बात यह है कि इन दुकानों को मंडल द्बारा वर्ष 2०14 की आरक्षित स्थिर दर पर पांच वर्ष की मासिक किस्त पर उपलब्ध कराई गई हैं। इन दुकानों के निस्तारण से 22 करोड़ रुपए का राजस्व मिला। उल्लेखनीय है कि इस बाजार में कई दुकानों को फूड कोर्ट के लिए आरक्षित किया गया था, जिन्हें नीलामी किया गया। इन दुकानों को स्थानीय लोगों ने खरीदा। जल्द ही यहां भव्य फूड कोर्ट भी शुरू हो जाएगा।

तिब्बति शरणार्थी एसोसिएशन की अध्यक्ष ल्हामो ने इन दुकानों के आवंटन के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल और आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा का आभार व्यक्त किया है। ल्हामो ने बताया कि बीते 4० सालों से तिब्बती शरणार्थी ऊनी और गर्म कपड़ों के व्यापार के लिए जयपुर आ रहे हैं, लेकिन यहां व्यापार के लिए उन्हें कोई स्थान विशेष आवंटित नहीं होने से खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन इन दुकानों के आवंटन से जहां हमें इस समस्या से मुक्ति मिली और वहीं जयपुर के लोगों को वर्ष भर उनी कपड़े भी मिल सकेंगे।

खंडहर होते मार्केट को बना दिया गुलजार

अरोड़ा ने बताया कि यह मार्केट 13 वर्ष से बंद पड़ा था इसलिए यहां की दुकानें खंडहर में तब्दील होती जा रही थी। इसके साथ ही इस बाजार के लिए मुख्य सड़क से सीधा सम्पर्क नहीं होने की वजह से इनको खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा था। उन्होंने बताया कि आवासन मंडल ने इस बाजार को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए तीन सम्पर्क ब्रिज बनाने के साथ, इसका रंग रोगन किया, इसके साथ ही यहां हेरिटेज लाइटिंग करवाई गयी है।

0 Response to "Tibetan Market: जयपुर में अब सालभर लगेगा गर्म कपड़ों का बाजार"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article