Indian Railways: स्पेशल ट्रेनें और स्पेशल किराया खत्म, अब पुरानी दरों पर ही होगा सफर
नई दिल्ली। ट्रेनों से यात्रा करने वाले पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी है। अब जल्द ही कोरोना काल से पहले की तरह रेलसेवा का संचालन होगा। रेलवे ने कोविड से पूर्व की तरह सामान्य रेल सेवा बहाल करने का ऐलान किया है। मेल/एक्सप्रेस स्पेशल और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों की सेवा अब रेगुलर ट्रेनों के जैसी होगी। ये ट्रेनें फिर से रेगुलर नंबर के साथ दौड़ेंगी। साथ ही स्पेशल किराए के दिन भी अब खत्म होने वाले हैं और फिर से वही पुराना रेगुलर किराया लागू किया जाएगा। अभी स्पेशल के रूप में चल रही ट्रेनों में सामान्य से 3० फीसदी ज्यादा किराया वसूला जा रहा है।
रेलवे बोर्ड ने इस आशय का एक परिपत्र सभी जोनल रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों को जारी किया है। इस परिपत्र में कहा गया है कि समय सारिणी के अनुसार सभी नियमित सुपरफास्ट, मेल एक्सप्रेस एवं पैसेंजर गाड़ियों का परिचालन शुरू किया जाएगा। इन गाड़ियों के पुराने नंबर बहाल होंगे और पहले ये जिन श्रेणियों के अंतर्गत परिचालित होतीं थीं, उसी श्रेणी एवं उसी किराए की दर के हिसाब से टिकट जारी किए जाएंगे।
गौरतलब है कि कोरोना की वजह से रेगुलर ट्रेनों पर रोक लगा दी गई थी। इसकी जगह स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही थीं। लेकिन अब क्योंकि कोरोना भी काबू में है और स्थिति भी काफी सुधर चुकी है, ऐसे में रेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए फिर रेगुलर ट्रेनों को शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों के अंदर ही 17०० से अधिक ट्रेनें, रेगुलर ट्रेनों के तौर पर रिस्टोर कर दी जाएंगी। हालांकि कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।
0 Response to " Indian Railways: स्पेशल ट्रेनें और स्पेशल किराया खत्म, अब पुरानी दरों पर ही होगा सफर"
एक टिप्पणी भेजें