Omicron Variant Case In Jaipur: राजस्थान में ओमिक्रॉन की दस्तक,जयपुर में सामने आए 9 संक्रमित
जयपुर। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को राजस्थान में भी ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है। एक ही परिवार के 4 और उनके रिश्तेदारों सहित कुल 9 लोगों में ये वेरिएंट पाया गया है। परिवार के चारों लोग हाल ही दक्षिण अफ्रीका से यात्रा कर जयपुर आए हैं। ये सभी आरयूएचएस में भर्ती है। एसएमएस मेडिकल कॉल्ोज के प्रिंसिपल डॉ.सुधीर भण्डारी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सभी रिकवर कर रहे हैं। कोई भी क्रिटिकल नहीं हैं। हम पूरी सावधानी के साथ मॉनिटरिंग कर उपचार दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये वायरस तेजी से लोगों को संक्रमित करता है, ये डेल्टा वेरिएंट से कई गुना तेजी से फैलता है। इसलिए सभी को जल्द से जल्द वैक्सीन की दोनों डोज लेनी चाहिए। साथ ही मास्क व सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करते हुए कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें। चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि विभाग ने दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार को पूर्व में ही आरयूएचएस में भर्ती करवा दिया था। उनके संपर्क में आए 5 अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए हैं, इन्हे भी आरयूएचएस में एडमिट किया जा रहा है।
34 लोगों के सैंपल में 9 ओमिक्रोन से पॉजिटिव
सचिव ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार सहित उनके सम्पर्क में आए 34 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 9 लोग कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि बाकी 25 लोग नेगेटिव हैं। उन्होंने बताया कि परिवार के संपर्क में सीकर जिले के अजीतगढ़ का एक परिवार भी आया था। विभाग ने सीकर में उन सभी 8 लोगों की भी ट्रेसिग की वे सभी कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया की सम्पर्क में आए सभी लोगो की व्यापक स्तर पर कांटेक्ट ट्रेसिग कर सैंपल लिए जा रहे हैं।
गालरिया ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार के जयपुर में आने के बाद से ही विभाग पूरी तरह सक्रिय था व लगातार इनकी मॉनिटरिग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि विभाग द्बारा सघन कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिग की जा रही है संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान कर उपचार प्रारंभ कर दिया जाएगा। चिकित्सा सचिव ने आमजन से कोरोना अनुरूप व्यवहार की कड़ाई से पालना करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी लोग घर से निकलते समय मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिग की पालना करें, अपने हाथ साबुन से धोते रहें व कोरोना वैक्सीन की डोज लेना ना भूलें। उन्होंने कहा कि संयमित व्यवहार करके ही हम कोरोना जैसी महामारी से बच सकते हैं। वहीं बताया जा रहा है कि देश में कोरोना के ओमिक्रॉन के मामलों में राजस्थान पांचवा राज्य है। इससे पहले कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली में इसके मामले सामने आए हैं।
0 Response to " Omicron Variant Case In Jaipur: राजस्थान में ओमिक्रॉन की दस्तक,जयपुर में सामने आए 9 संक्रमित"
एक टिप्पणी भेजें