Online Game Addiction: फ्री फायर,पबजी की लत, ऑनलाइन पेमेंट के लिए नाबालिग ने कर दी 12 वर्षीय भाई की हत्या, शव जमीन में गाड़ा
नागौर। ऑनलाइन खेले जाने वाले गेम्स फ्री फायर, पब्जी, ड्रैगन स्क्वायड व तीन पत्ती की एक नाबालिग को ऐसी लत लगी कि उसने अपने ही छोटे चचेरे भाई की हत्या कर दी और उसका शव जमीन में गाड़ दिया। उसके बाद सोशल मीडिया इंस्टाग्राम की फ़ेक आईडी बना मृतक बच्चे के चाचा को मैसेज कर 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी। मामले का खुलासा कर लाडनूं थाना पुलिस ने हत्या के आरोपी नाबालिक को डिटेन कर उसकी निशादेही पर नाबालिग का शव व उसका मोबाईल जब्त कर लिया।
नागौर एसपी अभिजीत सिह के अनुसार पूछताछ में नाबालिक ने बताया कि वह और उसका चचेरा भाई ऑनलाइन गेम फ्री फायर, पब्जी, ड्रैगन स्क्वायर व तीन पत्ती खेला करते थे। इस गेम में ऑनलाइन पेमेंट टोकन के रूप में देना होता था। घटना के दिन वह अपने 12 वर्षीय भाई के साथ खेत पर गया था। ऑनलाइन पेमेंट को लेकर हुए झगड़े में उसने गला दबाकर उसे मार दिया फिर डर के मारे वहीं खाई में पटक कर उसके ऊपर मिट्टी डाल दी। ऑनलाइन गेम में पैसे लगाने में रिचार्ज की आवश्यकता होने से उसने फिरौती मांगने का प्लान बनाया और फ़ेक आईडी बनाकर उसके चाचा से 5 लाख की फिरौती मांगी। निरुद्ध बालक की निशादेही से मृतक बालक की लाश तथा दोनों बालकों के मोबाइल बरामद किए गए।
चाचा से मांगी 5 लाख की फिरौती
नागौर एसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि 9 दिसंबर को लाडनूं थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका 12 वर्षीय भतीजा अपनी मम्मी का फोन लेकर 8 दिसंबर की सुबह घर से निकला था, अभी तक घर नही पहुंचा। जिसकी काफी तलाश करने के बाद भी पता नहीं चला। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर बालक की तलाश शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिह नेहरा व सीओ डीडवाना गोमाराम के सुपरविजन एवं लाडनूं थानाधिकारी राजेंद्र सिह के नेतृत्व में थाना स्तर व साईबर सेल से एक विशेष टीम गठित की गई।
एसपी ने बताया कि घटना के दूसरे दिन असम में रहने वाले गुमशुदा बालक के चाचा के पास इंस्टाग्राम पर एक मैसेज आया जिसमें 5 लाख की फिरौती मांगी गई। पुलिस को सूचना देने पर थानाधिकारी राजेंद्र सिह मय टीम ने बालक के चाचा को फिरौती मांगने वाले को बातों में उलझाए रखने के लिए कहा। इसी समय टीम ने इंस्टाग्राम आईडी की साइबर तकनीक से आईपी लोकेशन मालूम की तो वह अपहृत बालक के गांव की निकली।
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम की आईडी घटना के समय ही जनरेट होने व आईपी लोकेशन अपह्रत बालक के गांव की होने से जांच में अपहरण व फिरौती की मांग करने में परिवार के ही बालक का नाम सामने आया। जिसे डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
0 Response to "Online Game Addiction: फ्री फायर,पबजी की लत, ऑनलाइन पेमेंट के लिए नाबालिग ने कर दी 12 वर्षीय भाई की हत्या, शव जमीन में गाड़ा"
एक टिप्पणी भेजें