Jaipur: वन्यजीवों पर भी सर्दी का सितम: जंगल में लेपर्ड को हुआ निमोनिया, वनविभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उपचार शुरू किया

Jaipur: वन्यजीवों पर भी सर्दी का सितम: जंगल में लेपर्ड को हुआ निमोनिया, वनविभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उपचार शुरू किया

 


जयपुर। सर्दी का सितम धीरे धीरे बढ़ने लगा है। जिसका असर इंसानों के साथ-साथ वन्यजीवों पर भी पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला रविवार को जयपुर के लबाना गांव में सामने आया है, जहां निमोनिया से करहा रहे एक लेपर्ड को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उपचार शुरू किया। जानकारी के अनुसार अचरोल के पास लबाना गांव में ग्रामीणों को पहाड़ी पर एक लेपर्ड दिखाई दिया, जो लड़खड़ा कर चल रहा था। उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय वन कर्मियों को दी। 

 निढ़ाल पड़ा कंपकपा रहा था 

 सूचना पर जयपुर से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तब तक लेपर्ड निढ़ाल हो चुका था और कंपकपा रहा था। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरविद माथुर ने लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज कर उसकी जांच की तो उसके फ़ेफड़ों में संक्रमण सामने आया। डॉक्टर माथुर के अनुसार शायद लेपर्ड के फ़ेफड़ों में संक्रमण पहले से था, जो दो दिन हुई बारिश और सर्दी से और बढ़ गया है। नर लेपर्ड की उम्र करीब 4 वर्ष है। 



सर्दी से बचाव के लिए लगाए हीटर

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के रेस्क्यू सेंटर में उसका उपचार किया जा रहा है। जांच के लिए उसके ब्लड सैम्पल लिए हैं साथ ही फ्लूड थैरेपी और आवश्यक जीवन रक्षक दवाई दी जा रही है। सर्दी से बचाव के लिए उसके पिजरे को चारों तरफ पर्दे से ढक दिया है और हीटर लगाए गए हैं। 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है। डॉक्टर माथुर के अनुसार फिलहाल प्रारंभिक तौर पर लेपर्ड के स्वास्थ्य में सुधार नजर आ रहा है।



 

0 Response to "Jaipur: वन्यजीवों पर भी सर्दी का सितम: जंगल में लेपर्ड को हुआ निमोनिया, वनविभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उपचार शुरू किया"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article