REET Paper Leak Case: शिक्षा संकुल से लीक हुआ था रीट पेपर, दो आरोपी गिरफ्तार
जयपुर। REET पेपर लीक मामले में बुधवार को एसओजी ने बड़ा खुलासा किया है। REET का पेपर जयपुर से शिक्षा संकुल के पेपर संग्रहण केन्द्र से लीक हुआ था। पूर्व में गिरफ्तार प्रकरण के मुख्य आरोपी भजनलाल से पूछताछ के बाद एसओजी ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक एसओजी इस पूरे मामले में 35 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया कि एसओजी ने रीट परीक्षा पेपर आउट प्रकरण में मुख्य आरोपी भजनलाल को पूर्व में गिरफ्तार किया था। भजनलाल से अनुसंधान करने पर सामने आया कि रीट का पेपर भजनलाल विश्नोई को उदाराम विश्नोई पुत्र जगराम निवासी ग्राम / पो० रणोदर, तहसील चितलवाना, जिला जालौर ने दिया था व उदाराम को रामकृपाल मीणा पुत्र नोनदाराम निवासी जगन्नाथपुरी, शिव शक्ति पब्लिक स्कूल / कॉलेज, त्रिवेणी नगर, गोपालपुरा बाईपास ने शिक्षा संकुल में स्थित पेपर संग्रहण केन्द्र से परीक्षा से पूर्व 25 सितम्बर को ही पेपर निकाल कर दिया गया था।
एसओजी की ओर से उदाराम व रामकृपाल मीणा से गहन पूछताछ की जा रही है एवं प्रकरण से जुड़े गिरोह के अन्य अभियुक्तों व लाभार्थियों की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
ज्ञातव्य रहे कि प्रकरण में अब तक कुल 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पेपर लीक प्रकरण से जुड़े अन्य अभियुक्तों के बारे में गहन पूछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है।
0 Response to "REET Paper Leak Case: शिक्षा संकुल से लीक हुआ था रीट पेपर, दो आरोपी गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें