Rajasthan Roadways: जयपुर से माऊंट आबू और गडरारोड के लिए होगा लग्जरी बस सेवा का संचालन

Rajasthan Roadways: जयपुर से माऊंट आबू और गडरारोड के लिए होगा लग्जरी बस सेवा का संचालन

 


जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की लग्जरी बस सेवा (लो-फेयर) बस सेवा जयपुर-माउण्ट मार्ग पर 7 मार्च से तथा जयपुर गडरारोड मार्ग पर 10 मार्च  से संचालित की जाएगी । 

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक  संदीप वर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुये जयपुर-माउण्ट मार्ग पर संचालित किया जावेगा। इस बस सेवा का लाभ अजमेर, ब्यावर, बर, पाली, साण्डेराव, सिरोही, आबूरोड के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। इसी प्रकार जयपुर-गडरारोड मार्ग संचालित होने वाली बस सेवा का लाभ अजमेर, ब्यावर, जैतारण, बिलाडा, जोधपुर, पचपदरा, बाडमेर के यात्रियों को भी मिलेगा। वर्मा ने बताया कि जयपुर-माउण्ट मार्ग पर जयपुर से   09.10 बजें रवाना होकर अजमेर 11.15, ब्यावार 12.30, बर 13.00, पाली 14.25, साण्डेराव 15.25, सिरोही 16.30, आबूरोड़ 18.15 तथा माउण्टआबू 19.15 बजे पहुॅचायेगी।  जयपुर-गडरारोड मार्ग पर जयपुर से 20.50, अजमेर 23.30, ब्यावर 00.50, बिलाडा 03.00, जोधपुर 04.30, पचपदरा 06.30, बाडमेर 08.30 तथा गडरारोड़ 10.00 बजे पहुॅचायेगी। 

जयपुर से माउण्ट आबू का पुरूषो के लिये 920 रूपए  तथा महिलाओं के लिये 660 रूपए  तथा जयपुर से गडरारोड के लिये पुरूषो का 665 रूपए  तथा महिलाओं का 475 रूपए किराया निर्धारित किया गया है।

0 Response to "Rajasthan Roadways: जयपुर से माऊंट आबू और गडरारोड के लिए होगा लग्जरी बस सेवा का संचालन "

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article