Indian Railways: यात्रियों को वेटिंग लिस्ट से मिलेगी राहत:  रेलवे ने  21 ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे, देखिये पूरी लिस्ट

Indian Railways: यात्रियों को वेटिंग लिस्ट से मिलेगी राहत: रेलवे ने 21 ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे, देखिये पूरी लिस्ट


जयपुर। रेलवे की ओर से लम्बी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 21 रेलसेवाओं में स्थाई तौर पर 27 डिब्बों की बढोतरी की जा रही है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार लम्बी प्रतीक्षा सूची एवं यात्री यातायात को देखते हुए:

1.गाडी संख्या 196०1/196०2, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में उदयपुर सिटी से 4 जून से एवं न्यूजलपाईगुडी से 6 जून से 1 थर्ड एसी

2. गाडी संख्या 2०971/2०972, उदयपुर सिटी -शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में उदयपुर सिटी से 4 जून से एवं शालीमार से 5 जून से 1 थर्ड एसी

3. गाडी संख्या 12996/12995, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर एक्सप्रेस में अजमेर से 2 जून से एवं बान्द्रा टर्मिनस से 3 जून से 1 थर्ड एसी

4. गाडी संख्या 19615/19616, उदयपुर सिटी-कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में उदयपुर सिटी से 6 जून से एवं कामाख्या से 9 जून से 1 थर्ड एसी

5. गाडी संख्या 12991/12992, उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में 1 जून से 2 द्बितीय कुर्सीयान

6. गाडी संख्या 196०8/196०7, मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में मदार से 6 जून से एवं कोलकाता से 9 जून से 1 थर्ड एसी

7. गाडी संख्या 19715/19716, जयपुर-गोमतीनगर (लखनऊ) -जयपुर एक्सप्रेस में जयपुर से 1 जून से एवं गोमतीनगर से 2 जून से 1 थर्ड एसी

8. गाडी संख्या 148०1/148०2, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से 1 जून से एवं इंदौर से 4 जून से 1 थर्ड एसी

9. गाडी संख्या 12465/12466, इंदौर-जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस में इंदौर से 2 जून से एवं जोधपुर से 3 जून से 1 थर्ड एसी

1०. गाडी संख्या 148०6/148०5, बाडमेर-यशवन्तपुर-बाडमेर एक्सप्रेस में बाडमेर से 2 जून से एवं यशवन्तपुर से 6 जून से 1 थर्ड एसी

11. गाडी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 2 जून से एवं कोलकाता से 3 जून से 1 थर्ड एसी

12. गाडी संख्या 2०471/2०472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 5 जून से एवं पुरी से 8 जून से 1 थर्ड एसी

13. गाडी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 6 जून से एवं बान्द्रा टर्मिनस से 7 जून से 1 थर्ड एसी

14. गाडी संख्या 12489/1249०, बीकानेर-दादर-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 4 जून से एवं दादर से 5 जून से 1 थर्ड एसी

15. गाडी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार एक्सप्रेस में हिसार से 1 जून से एवं कोयम्बटूर से 4 जून से 1 थर्ड एसी

16. गाडी संख्या 12486/12485, श्रीगंगानगर-नान्देड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 4 जून से एवं नान्देड से 6 जून से 2 थर्ड एसी

17. गाडी संख्या 1244०/12439, श्रीगंगानगर-नान्देड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 3 जून से एवं नान्देड से 5 जून से 1 थर्ड एसी

18. गाडी संख्या 14724/14723, भिवानी-कानपुर-भिवानी एक्सप्रेस में भिवानी से 1 जून से एवं कानपुर से 2 जून से 1 थर्ड एसी व 1 द्बितीय शयनयान

19. गाडी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर एक्सप्रेस में 1 जून से 2 द्बितीय कुर्सीयान श्रेणी

2०. गाडी संख्या 12०65/12०66, अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर एक्सप्रेस में 1 जून से ०2 द्बितीय कुर्सीयान

21. गाडी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस में 1 जून से 2 द्बितीय कुर्सीयान

0 Response to " Indian Railways: यात्रियों को वेटिंग लिस्ट से मिलेगी राहत: रेलवे ने 21 ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे, देखिये पूरी लिस्ट "

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article