
NEET EXAM 2022: नीट परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 20 ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे
जयपुर। रेलवे की ओर से 17 जुलाई को नीट 2022 परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों व यात्रियों की सुविधा के लिए 20 रेलगाडियों में साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार निम्न रेलसेवाओं में साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही हैः-
1. गाडी संख्या 19711, जयपुर-भोपाल
2. गाडी संख्या 19712, भोपाल-जयपुर
3. गाडी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जोधपुर
4. गाडी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर
5. गाडी संख्या 12991/12992, उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी
6. गाडी संख्या 19735/19736, जयपुर-मारवाड -जययपुर
7. गाडी संख्या 19721/19722, जयपुर-बयाना-जयपुर
8. गाडी संख्या 09705, जयपुर-सादुलपुर
9. गाडी संख्या 09706, सादुलपुर-जयपुर
10. गाडी संख्या 14823, जोधपुर-रेवाडी
11. गाडी संख्या 14824, रेवाडी-जोधपुर
12. गाडी संख्या 04836, रेवाडी-हिसार
13. गाडी संख्या 04835, हिसार-रेवाडी
14. गाडी संख्या 14825/14826, हिसार-जयपुर-हिसार
( कैप्टन शशि किरण,मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी )
0 Response to "NEET EXAM 2022: नीट परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 20 ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे"
एक टिप्पणी भेजें