
5 injured in leopard attack in Jaipur village: आबादी में घुसा पैंथर, 5 लोगों पर किया हमला
वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू
जयपुर। राजधानी जयपुर के पास अचरोल इलाके में बुधवार देर रात एक पैंथर ने 5 लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। एक ढ़ाणी में एक परिवार के तीन लोगों पर हमला करने के बाद शोर शराबा हुआ तो पैंथर भागकर नजदीक ही अपेक्स यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग में जा घुसा। वहां भी दो मजदूरों पर हमला कर दिया। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद उस पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात मीणों की ढाणी में मां-बाप के साथ सो रहे एक बच्चे पर पैंथर ने हमला कर दिया और उसके हाथ को चबा लिया। बच्चे की चीख सुनकर बचाने आए माता-पिता को भी पैंथर ने पंजा मार कर घायल कर दिया। शोर शराबे से पैंथर वहां से भाग गया। इस दौरान उसने एक गाय का भी शिकार करने की कोशिश की। गांव के लोगों ने शोर मचाया तो पैंथर वहां से भाग कर नजदीक ही अपेक्स यूनिवर्सिटी में घुस गया और वहां पर भी दो लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। उपवन संरक्षक कपिल चंद्रावल ने बताया कि रात को करीब 3 बजे हमले की सूचना मिलने पर एसीएफ रघुवीर मीणा के निर्देशन में रेस्क्यू प्रभारी वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरविन्द माथुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। डॉ.माथुर के सामने यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग से पैंथर को रेस्क्यू करना बड़ी चुनौती थी। लेकिन उन्होंने काफी मशक्कत के बाद करीब 7 बजकर 2० मिनट पर पैंथर को ट्रैंकुलाइज कर काबू में कर लिया। पैंथर को नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर लाया गया है। वहीं पैंथर के हमले में घायलों को निम्स हॉस्पिटल ले जाया गया,जहां उनका उपचार किया गया। रेस्क्यू टीम में रेंजर गौरव कुमार, माधोलाल मीणा, अचरोल रेंजर मुकेश शर्मा और फॉरेस्टर सीपी मीणा व वनकर्मी शामिल रहे।
बल्ली-फंटों पर चढ़कर तीसरी मंजिल तक पहुंच गया
डॉक्टर माथुर ने बताया कि यूनिवर्सिटी में कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा था। ऐसे में पैंथर बल्ली-फंटों पर चढ़कर तीसरी मंजिल तक पहुंच गया। अंदर देखा तो सीढ़ियों पर खून के निशान नजर आ रहे थे , गमले गिरे हुए थे। ऐसे में बिल्डिंग में घुसना खतरनाक हो सकता था, इस कारण बाहर निकलने के रास्तों को बंद कर टीम को लंबा इंतजार करना पड़ा। जब पैंथर रिसेप्शन एरिया में आया तो उसको ट्रैंकुलाइज करने के लिए डार्ट किया गया। निशाना सही जगह लगा, लेकिन पैंथर बेसमेंट में चला गया। बड़ी जगह होने के कारण कड़ी मशक्कत के बाद बेसमेंट में पैंथर अचेत अवस्था में मिला तब जाकर रेस्क्यू टीम ने राहत की सांस ली।
0 Response to " 5 injured in leopard attack in Jaipur village: आबादी में घुसा पैंथर, 5 लोगों पर किया हमला"
एक टिप्पणी भेजें