Puri - Gangasagar Yatra: आईआरसीटीसी 11 नवंबर को बीकानेर से चलाएगा ट्रेन, जानिए कितना होगा किराया, क्या क्या सुविधा मिलेगी

Puri - Gangasagar Yatra: आईआरसीटीसी 11 नवंबर को बीकानेर से चलाएगा ट्रेन, जानिए कितना होगा किराया, क्या क्या सुविधा मिलेगी

 


जयपुर। भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के कई तरह के टूर पैकेज लेकर आता रहता है। अगर आप पुरी-गंगासागर यात्रा करना चाहते हैं तो इस पैकेज का लाभ ले सकते हैं। भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी ने श्रद्धालुओं की मांग को ध्यान में रखते हुए 11 नवम्बर को पुरी-गंगासागर यात्रा ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक, पर्यटन योगेंद्र सिह गुर्जर ने बताया कि पुरी-गंगासागर तीर्थ यात्रा की मांग काफी दिनों से महसूस की जा रही थी। इस यात्रा में कन्फर्म बर्थ के साथ-साथ, होटल-आवास, ट्रांसपोर्टेशन व मन्दिर दर्शन की सुविधा भी प्रदान करवाई जाएगी। आईआरसीटीसी की ओर से पहली बार इस ट्रेन को बीकानेर से चलाया जा रहा है। इन पैकेज की विस्तृत जानकारी व्हाट्सएप्प नंबर 859593०998, 9००1०947०5 से भी प्राप्त कर सकते हैं। इन पैकेज की बुकिग सुविधा आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर भी उपलब्ध है। सम्बंधित विवरण फ़ोन न. 859593०998, 9००1०947०5 से भी लिया जा सकता है।

1० दिन की यात्रा, किराया 1862० रुपए प्रति व्यक्ति

यह ट्रेन बीकानेर से वाया सीकर, जयपुर, भरतपुर होते हुए 11 नवम्बर को पुरी-गंगासागर की ओर संचालित होगी। इस यात्रा की अवधि 1० दिन की है जिसमें बैद्यनाथ ज्योतिîलग, गंगासागर, कलकत्ता में कालीघाट स्थित: कालीमाता मंदिर, पुरी (जगन्नाथ) धाम, कोणार्क सूर्य मंदिर तथा गया के दर्शन करवाए जाएंगे। इसमें नॉन एसी स्लीपर का किराया 18,62० रुपए प्रति व्यक्ति होगा।


0 Response to "Puri - Gangasagar Yatra: आईआरसीटीसी 11 नवंबर को बीकानेर से चलाएगा ट्रेन, जानिए कितना होगा किराया, क्या क्या सुविधा मिलेगी "

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article