ACB Rajasthan: सरपंच 3 लाख रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ACB Rajasthan: सरपंच 3 लाख रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को झालावाड़ में सरपंच को 3 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि ग्राम पंचायत देवनगर में करवाए गए विभिन्न निर्माण कार्यों के बकाया बिलों के भुगतान करवाने की एवज में सरपंच रामबाबू मेघवाल बकाया राशि के 7 प्रतिशत कमीशन के रूप में 3 लाख 22 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था।
एसीबी झालावाड़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक रमेशचन्द्र आर्य ने टीम के साथ ट्रेप कार्यवाही करते हुए रामबाबू मेघवाल निवासी देवनगर को परिवादी से 3 लाख रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इस राशि में 5० हजार रुपए भारतीय मुद्रा और 2 लाख 5० हजार रुपए डमी केरेंसी थी। एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाईन नं. 1०64 एवं  हैल्पलाईन नं. 94135०2834 पर 24X7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

0 Response to " ACB Rajasthan: सरपंच 3 लाख रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article