Indian Railways: 34 जोड़ी ट्रेनों में बढाये 75 डिब्बे, देखिए पूरी लिस्ट

Indian Railways: 34 जोड़ी ट्रेनों में बढाये 75 डिब्बे, देखिए पूरी लिस्ट

 जयपुर। रेलवे की ओर से ग्रीष्मकालीन मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 34 जोड़ी रेलसेवाओं में 75 डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार
1. गाडी संख्या 22481/22482, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.04.23 से 30.04.23 तक तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 02.04.23 से 01.05.23 तक 01 सैकण्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 

2. गाडी संख्या 12479/12480, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 03.04.23 से 02.05.23 तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 04.04.23 से 03.05.23 तक 01 सैकण्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

3. गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.04.23 से 30.04.23 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 03.04.23 से 02.05.23 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

4. गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 01.04.23 से 30.04.23 तक तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 02.04.23 से 01.05.23 तक 03  द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

5. गाडी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा में हिसार से दिनांक 05.04.23 से 26.04.23 तक तथा कोयम्बटूर से दिनांक 08.04.23 से 29.04.23 तक 01 सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

6. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.04.23 से 30.04.23 तक एवं दादर से दिनांक 02.04.23 से 01.05.23 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

7. गाडी संख्या 20971/20972, उदयपुर सिटी-शालीमार-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 01.04.23 से 29.04.23 तक एवं शालीमार से दिनांक 02.04.23 से 30.04.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 

8. गाडी संख्या 12991/12992, उदयपुर सिटी -जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा में 01.04.23 से 30.04.23 तक 02 द्वितीय साधारण, 01 द्वितीय कुर्सीयान व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

9. गाडी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.04.23 से 30.04.23 तक एवं इंदौर से दिनांक 04.04.23 से 03.05.23 तक 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 

10. गाडी संख्या 12465/12466, इंदौर-जोधपुर-इंदौर रेलसेवा में इंदौर से दिनांक 02.04.23 से 01.05.23 तक एवं जोधपुर से दिनांक 03.04.23 से 02.05.23 तक 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 

11. गाडी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 06.04.23 से 27.04.23 तक एवं कोलकाता से दिनांक 07.04.23 से 28.04.23 तक  01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

12. गाडी संख्या 20471/20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 02.04.23 से 30.04.23 तक एवं पुरी से दिनांक 05.04.23 से 03.05.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

13. गाडी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 03.04.23 से 24.04.23 तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 04.04.23 से 25.04.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

14. गाडी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में दिनांक 01.04.23 से 30.04.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

15. गाडी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 01.04.23 से 29.04.23 तक तथा अमृतसर से दिनांक 02.04.23 से 30.04.23 तक 01 द्वितीय साधारण व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

16. गाडी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 01.04.23 से 29.04.23 तक तथा अमृतसर से दिनांक 02.04.23 से 30.04.23 तक 01 द्वितीय साधारण व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

17. गाडी संख्या 14804/14803, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से दिनांक 01.04.23 से 30.04.23 तक एवं जैसलमेर से दिनांक 02.04.23 से 01.05.23 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

18. गाडी संख्या 14819/14820, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.04.23 से 30.04.23 तक एवं साबरमती से दिनांक 03.04.23 से 02.05.23 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

19. गाडी संख्या 19608/19607, मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में मदार से दिनांक 03.04.23 से 24.04.23 तक एवं कोलकाता से दिनांक 06.04.23 से 27.04.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है।

20. गाडी संख्या 19601/19602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी- उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 01.04.23 से 29.04.23 तक एवं न्यूजलपाईगुडी से दिनांक 03.04.23 से 01.05.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 

21. गाडी संख्या 20487/20488, बाडमेर-दिल्ली-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक  03.04.23 से 27.04.23 तक एवं दिल्ली से दिनांक 04.04.23 से 28.04.23 तक 01 फर्स्ट एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।

22. गाडी संख्या 20489/20490, बाडमेर-मथुरा-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक  01.04.23 से 30.04.23 तक एवं मथुरा से दिनांक 02.04.23 से 01.05.23 तक 01 फर्स्ट एसी एवं 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।

23. गाडी संख्या 14723/14724, भिवानी-कानपुर-भिवानी रेलसेवा में भिवानी से दिनांक 01.04.23 से 30.04.23 तक तथा कानपुर से दिनांक 02.04.23 से 01.05.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

24. गाडी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी रेलसेवा में दिनांक 01.04.23 से 29.04.23 तक 02 द्वितीय कुर्सीयान व 01 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 

25. गाडी संख्या 14807/14808, भगत की कोठी-दादर- भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 02.04.23 से 30.04.23 तक एवं दादर से दिनांक 03.04.23 से 01.05.23 तक 01 सैकण्ड एसी व 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 

26. गाडी संख्या 19666/19665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 01.04.23 से 30.04.23 तक एवं खजुराहो से दिनांक 03.04.23 से 02.05.23 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 

27. गाडी संख्या 14701/14702, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा में श्रीगंगानगर से दिनांक 01.04.23 से 30.04.23 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 03.04.23 से 02.05.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 

28. गाडी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 02.04.23 से 27.04.23 तक एवं दादर से दिनांक 03.04.23 से 28.04.23 तक 01 सैकण्ड एसी व 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 

29. गाडी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.04.23 से 30.04.23 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.04.23 से 01.05.23 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

30. गाडी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.04.23 से 30.04.23 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.04.23 से 01.05.23 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

31. गाडी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.04.23 से 30.04.23 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.04.23 से 01.05.23 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

32. गाडी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से दिनांक 01.04.23 से 30.04.23 तक तथा दिल्ली से दिनांक 02.04.23 से 01.05.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

33. गाडी संख्या 20409/20410, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली रेलसेवा में दिनांक 02.04.23 से 01.05.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

34. गाडी संख्या 12981/12982, जयपुर-असारवा-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से दिनांक 03.04.23 से 02.05.23 तक तथा असारवा से दिनांक 04.04.23 से 03.05.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

0 Response to "Indian Railways: 34 जोड़ी ट्रेनों में बढाये 75 डिब्बे, देखिए पूरी लिस्ट"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article