
Holi Festival: गुलाबी नगर में होली फेस्टिवल 7 को
बुधवार, 1 मार्च 2023
Comment
जयपुर। पर्यटन विभाग की ओर से होटल खासा कोठी में सात मार्च को धुलंडी फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा । संपूर्ण रूप से विदेशी सैलानियों के लिए आयोजित किए जाने वाले इस फेस्टिवल में तकरीबन 2000 सैलानी भाग लेंगे।
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार धुलंडी फेस्टिवल का आयोजन तीन वर्ष बाद किया जाएगा। इस फेस्टिवल का उद्देश्य विदेशी सैलानियों को “ होली के रंग, सुरक्षा के संग ” का अहसास करवाना है । शेखावत ने बताया कि इस फेस्टिवल में टूअर एण्ड ट्रेवल ऑपरेटर्स के जरिए विदेशी सैलानी, धुलेंडी फेस्टिवल में भाग ले सकेंगे। विभाग की ओर से सैलानियों को विशेष गुलाल होली खेलने के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी । सवेरे दस बजे से एक बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विदेशी पावणों के लिए जलपान की व्यवस्था भी विभाग की ओर से की जाएगी।
विदेशी सैलानियों को कालबेलियां नृत्य, मयूर नृत्य, कच्ची घोड़ी नृत्य और लंगा-मांगणियार कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से थिरकने पर मजबूर करेंगे। रंग-बिरंगी गुलाल के रंगों में रंगे पर्यटक, होली त्यौहार की परम्पराओ व लोक गायन के बीच राजस्थान पर्यटन की आवभगत से भी रू-ब-रू हो सकेंगे।
0 Response to "Holi Festival: गुलाबी नगर में होली फेस्टिवल 7 को"
एक टिप्पणी भेजें