
Rajasthan BJP: चुनावी रण में भाजपा की संकल्प टीम तैयार, जानिए किसको क्या जिम्मेदारी मिली
शनिवार, 1 जुलाई 2023
Comment
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने 2०23 के रण के लिए विजय संकल्प टीम की घोषणा की। जोशी ने अपनी टीम की घोषणा करते हुए कहा कि विजय संकल्प टीम में कद्दावर सांसदों व नेताओं को दायित्व दिया है, इस टीम में संगठननिष्ठ कार्यकर्ताओं, अनुभवी और मजबूत चेहरों को जगह मिली है। इस टीम में अनुसुचित जाति, जन जाति एवं ओबीसी वर्ग के कार्यकर्ताआंे को सर्वाधिक महत्व दिया है। यह टीम सबको साथ लेकर चलने का काम करेगी। यह टीम कांग्रेस के कुशासन, जंगलराज, भ्रष्टाचारी एवं तुष्टिकरण वाली सरकार को जडमूल से उखाड फेंकने का काम करेगी।
0 Response to " Rajasthan BJP: चुनावी रण में भाजपा की संकल्प टीम तैयार, जानिए किसको क्या जिम्मेदारी मिली"
एक टिप्पणी भेजें