
Special Train: वर्ल्ड कप फाइनल देखने अहमदाबाद जाना है....रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, देखिए टाइम टेबल.
जयपुर। क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला मेजबान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत की टीम 2011 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची है। टीम इंडिया का टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है और उसने एक मैच भी नहीं गंवाया है। यही वजह है कि फाइनल मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेटप्रेमी अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। इस बीच रेलवे ने भी अहमदाबाद के लिए कई खास ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इनमे एक स्पेशल ट्रेन है जो नई दिल्ली से साबरमती (अहमदाबाद) के लिए वाया अलवर, जयपुर, अजमेर, आबूरोड होकर संचालित होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 02265, नई दिल्ली-साबरमती (अहमदाबाद) स्पेशल रेलसेवा 18 नवंबर शनिवार को नई दिल्ली से 17.00 बजे रवाना होकर 19.20 बजे अलवर, 21.20 बजे जयपुर, 23.35 बजे अजमेर, 02.12 बजे फालना, 03.40 बजे आबू रोड एवं 04.45 बजे पालनपुर होते हुए रविवार 07.15 बजे साबरमती (अहमदाबाद) पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02266, साबरमती (अहमदाबाद) –नई दिल्ली स्पेशल रेलसेवा 20 नवंबर सोमवार को 02.30 बजे साबरमती (अहमदाबाद) से रवाना होकर 05.00 बजे पालनपुर, 05.45 बजे आबू रोड, 07.04 बजे फालना, 10.05 बजे अजमेर, 13.00 बजे जयपुर एवं 15.40 बजे अलवर होते हुए 19.05 बजे नई दिल्ली पहुॅचेगी।
इस रेल सेवा में 03 फर्स्ट एसी, 03 सैकंड एसी, 02 थर्ड एसी, 05 थर्ड एसी इकोनॉमी, 07 द्वितीय शयनयान श्रेणी एवं 02 पावर कार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।
0 Response to "Special Train: वर्ल्ड कप फाइनल देखने अहमदाबाद जाना है....रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, देखिए टाइम टेबल."
एक टिप्पणी भेजें