
PM Modi Road Show: जानिए क्या रहेगी ट्रैफिक और पार्किंग की व्यवस्था
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जयपुर में रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री शाम को जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से बाई रोड जवाहर सर्किल, ओटीएस चौराहा, गांधीनगर सर्किल, जेडीए सर्किल, अल्बर्ट हॉल और एमआई रोड होते हुए सांगानेरी गेट पहुंचेंगे।
यहां पूर्वमुखी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और फिर रथ पर सवार होकर परकोटे में रोड शो शुरू करेंगे। मोदी सांगानेरी गेट पर हनुमान मंदिर से बापू बाजार, नेहरू बाजार, किशनपोल, छोटी चौपड, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड से जौहरी बाजार होते हुए वापस सांगानेरी गेट के हनुमान मंदिर पर ही रोड शो खत्म करेंगे।
एसपीजी और पुलिस ने संभाला मोर्चा
पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। हजारों की संख्या में पुलिस कमांडों, पुलिसकर्मी व एसपीजी की टीम रोड शो के पूरे रूट पर तैनात रहेगी।
ट्रैफिक पुलिस का रोड मैप तैयार
प्रधानमंत्री के रोड शो लेकर जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक रोड मैप तैयार किया है।
रोड मैप के अनुसार, परकोटे के अंदर जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, रामगंज बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, किशनपोल बाजार, बापू बाजार, नेहरू बाजार और अन्य मुख्य मार्गों पर नो-व्हीकल जोन रहेगा।
पढ़िए कैसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
0 Response to "PM Modi Road Show: जानिए क्या रहेगी ट्रैफिक और पार्किंग की व्यवस्था"
एक टिप्पणी भेजें