CISF New Director: IPS नीना सिंह बनी CISF की डीजी
शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023
Comment
जयपुर। राजस्थान कैडर की सीनियर आईपीएस नीना सिंह सीआईएसएफ की महानिदेशक बनाई गई हैं। फिलहाल वे सीआईएसएफ में स्पेशल डीजी के पद पर हैं। अब उन्हें डीजी बनाते हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की पूरी कमान दे दी गई है। 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी नीना सिंह इस पद तक पहुंचने वाली पहली महिला अधिकारी हैं। वे राजस्थान में भी डीजी पद पाने वाली पहली महिला अधिकारी हैं। नीना सिंह मूलरूप से बिहार की रहने वाली हैं। उनके पति रोहित कुमार सिंह भी राजस्थान कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं। नीना सिंह को तेज तर्रार आईपीएस के रूप में जाना जाता है। उनके काम के लिए 2005 में उन्हें पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था। नीना सिंह ने अमेरिका की हावर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। नीना सिंह ने राजस्थान राज्य महिला आयोग की सदस्य-सचिव रहते हुए महिलाओं के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए भी काम किया है। इसी प्रकार अनीश दयाल सिंह, आईपीएस, जो वर्तमान में महानिदेशक, आईटीबीपी के रूप में कार्यरत हैं, को महानिदेशक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के पद पर पद ग्रहण करने की तिथि से वेतन मैट्रिक्स के लेवल-17 में नियुक्ति दी गई है। वहीं राहुल रसगोत्रा, आईपीएस, जो वर्तमान में विशेष निदेशक, आईबी के रूप में कार्यरत हैं, की वेतन मैट्रिक्स के लेवल-16 में महानिदेशक, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के पद पर नियुक्ति, अनीश दयाल सिंह, आईपीएस के स्थान पर नियुक्ति दी गई है।
0 Response to " CISF New Director: IPS नीना सिंह बनी CISF की डीजी"
एक टिप्पणी भेजें