Rajasthan: वैदिक मंत्रोच्चार संग प्रदेशभर में हुआ भव्य सूर्य नमस्कार

Rajasthan: वैदिक मंत्रोच्चार संग प्रदेशभर में हुआ भव्य सूर्य नमस्कार


सूर्य नमस्कार को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं:  शिक्षा मंत्री

जयपुर। सूर्य सप्तमी के पूर्व दिवस पर सोमवार को राजस्थान में ऐतिहासिक स्तर पर सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री  मदन दिलावर के नेतृत्व में जयपुर के एसएमएस फुटबॉल ग्राउंड में राज्य स्तरीय कार्यक्रम हुआ, जिसमें हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया। संयुक्त  निदेशक स्कूल शिक्षा जयपुर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में  मदन दिलावर ने स्वयं विद्यार्थियों के साथ अग्रिम पंक्ति में सूर्य नमस्कार किया और योग एवं सूर्य उपासना के लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित योगाभ्यास अपनाने की प्रेरणा दी।
प्रात: 9 बजे से हुए इस आयोजन में करीब चार हजार स्कूली छात्रों ने भाग लिया और मंत्रोच्चार के साथ सूर्य नमस्कार की कई योग आसानों का अभ्यास किया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री  मदन दिलावर ने विद्यार्थियों को न केवल योग और सूर्य उपासना के महत्व के बारे में बताया, बल्कि सभी के साथ मिलकर स्वयं भी सभी आसनों को सफलता पूर्वक किया। उन्होंने सभी से अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित रूप से सूर्य नमस्कार करने की अपील की।

मानसिक शांति एवं आत्मविश्वास बढ़ाता है सूर्य नमस्कार—

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सूर्य नमस्कार न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करता है, बल्कि मानसिक शांति और आत्मविश्वास भी बढ़ाता है। यहां शरीर एवं मन स्वस्थ रहेगा, वहां सकारात्मक सोच बढ़ेगी और हम लगातार उन्नति के पथ पर अग्रसर होंगे। मंत्री  दिलावर ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों, योग प्रेमियों, अभिभावकों और शिक्षा विभाग के समस्त सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने छात्रों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने का संदेश भी दिया।
शासन सचिव, स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल ने योग को प्राचीन भारत की धरोहर बताया। निदेशक माध्यमिक शिक्षा,  आशीष मोदी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर शासन सचिव, खेल एवं युवा मामले विभाग डॉ.नीरज के.पवन, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त श्रीमती अनुपमा जोरवाल, अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक  सुरेश कुमार बुनकर, संयुक्त निदेशक जयपुर श्रीमती मंजू शर्मा, क्रीडा भारती के सदस्य एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

0 Response to "Rajasthan: वैदिक मंत्रोच्चार संग प्रदेशभर में हुआ भव्य सूर्य नमस्कार"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article