ACB: जयपुर में वनपाल और वनरक्षक 10 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
मंगलवार, 28 जनवरी 2025
Comment
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार जयपुर में नाहरगढ़ अभयारण्य के वन नाका चिमनपुरा के वनपाल रतिपाल सिंह और वनरक्षक ओम प्रकाश मिठारवाल को 10000 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. स्पेशल इन्वेस्टीगेशन विंग, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, जयपुर को एक शिकायत इस आशय की मिली कि आरोपी द्वारा परिवादी की दो दुकानों के निमार्ण कार्य में रूकावट नहीं डालने की एवज में 10,000 रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालुराम रावत के सुपरवीजन में ए.सी.बी स्पेशल इन्वेस्टीगेशन विंग, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, जयपुर के संदीप सारस्वत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आज मय सुरेन्द्र पंचोली, उप अधीक्षक पुलिस एवं अन्य के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी रतिपाल सिंह और ओमप्रकाश मिठारवाल को 10,000 रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपियों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है।
0 Response to "ACB: जयपुर में वनपाल और वनरक्षक 10 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें