Anti Corruption Bureau: बांसवाडा में क्षेत्रीय वन अधिकारी व वनपाल 20 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
शनिवार, 23 अगस्त 2025
Comment
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ए.सी.बी. बांसवाडा को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी की फर्म द्वारा वन रेंज में नर्सरी सुधारीकरण व अन्य मरम्मत कार्यों के बिल पास करने के लिए उक्त बिलों का 15 प्रतिशत कमीशन राशि कुल 80,000/- रूपये की मांग कर परेशान किया जा रहा था जिस पर रिश्वत राशि मांग का सत्यापन कराया गया जिसमे वनपाल लाडजी गरासिया परिवादी से बिलों का भुगतान करने से पहले अग्रिम रिश्वत 20 हजार रूपये रेंजर शान्तिलाल चावला के लिए लेने को सहमत हुआ।
जिस पर एसीबी उदयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया के सुपरवीजन में एसीबी बांसवाडा के ऋषिकेश मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी लाडजी गरासिया को रेंजर के लिए रिश्वत 20 हजार लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। रेंजर शान्तिलाल चावला की भी उक्त रिश्वत लेन-देन मामले में संलिप्तता होने से गिरफ्तार कर लिया गया है।
0 Response to "Anti Corruption Bureau: बांसवाडा में क्षेत्रीय वन अधिकारी व वनपाल 20 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें