Anti Corruption Bureau: 50 लाख मांगी घूस, एसीबी की भनक लगते ही पटवारी फरार
सोमवार, 22 सितंबर 2025
Comment
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एसआईयू इकाई ने जयपुर में कार्रवाई करते हुए हाथोज के पटवारी नरेंद्र मीणा के दलाल विकास शर्मा को 30 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि हाथोज (कालवाड़ रोड) में स्थित 10 बीघा भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी नरेंद्र मीणा और उसका दलाल 50 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे।
शिकायत के सत्यापन में पटवारी की ओर से 30 लाख रुपये की अंतिम मांग करना पाया गया।
एसीबी जयपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक अनिल कयाल के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई करते हुए पटवारी के दलाल विकास शर्मा को 30 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इसमें 5 लाख रुपये वास्तविक मुद्रा तथा 25 लाख रुपये डमी नोट बरामद किए गए।
पटवारी नरेंद्र मीणा एसीबी के ट्रैप की आशंका के चलते मौके पर उपस्थित नहीं हुआ तथा फरार हो गया है। उसकी तलाश जारी है।
ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि हाथोज (कालवाड़ रोड) में स्थित 10 बीघा भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी नरेंद्र मीणा और उसका दलाल 50 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे।
शिकायत के सत्यापन में पटवारी की ओर से 30 लाख रुपये की अंतिम मांग करना पाया गया।
एसीबी जयपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक अनिल कयाल के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई करते हुए पटवारी के दलाल विकास शर्मा को 30 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इसमें 5 लाख रुपये वास्तविक मुद्रा तथा 25 लाख रुपये डमी नोट बरामद किए गए।
पटवारी नरेंद्र मीणा एसीबी के ट्रैप की आशंका के चलते मौके पर उपस्थित नहीं हुआ तथा फरार हो गया है। उसकी तलाश जारी है।
0 Response to "Anti Corruption Bureau: 50 लाख मांगी घूस, एसीबी की भनक लगते ही पटवारी फरार"
एक टिप्पणी भेजें