राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सिरोही में रेवदर के ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.लोन्ग मोहम्मद को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि जिले के मण्डार स्थित क्लिनिक को चैक नहीं करने और केस नहीं बनाने की एवज में बीसीएमओ डॉ.लोन्ग मोहम्मद 50 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था। एसीबी के उप महानिरीक्षक-प्रथम डॉ. रामेश्वर सिंह के सुपरविजन में उप अधीक्षक हरिश्चन्द्र सिंह के नेतृत्व में ट्रेप कार्यवाही करते हुए डॉ. लोन्ग मोहम्मद को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
0 Response to "Rajasthan: सिरोही में ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी 50 हजार रिश्वत लेते ट्रैप"
एक टिप्पणी भेजें