Rajasthan: लोन की दूसरी किस्त जारी करने के लिए मांग रहा था घूस, एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा...
मंगलवार, 9 दिसंबर 2025
Comment
राजस्थान के एंटी करप्शन ब्यूरो ने मंगलवार को कोटा के अयाना में राजस्थान ग्रामीण बैंक के सहायक बैंक प्रबंधक अतुल सिंह को 40 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के महाप्रबंधक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि परिवादी का अयाना के ग्रामीण बैंक से भवन निर्माण के लिए 24.50 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत हुआ था,जिसकी पहली किस्त के रूप में 8 लाख रुपए उसे मिल गए थे। दूसरी किस्त के 8 लाख रुपए के भुगतान के लिए सहायक बैंक प्रबंधक अतुल सिंह उससे 1 लाख रुपए रिश्वत मांग रहा था। एसीबी की ओर से किए गए शिकायत के सत्यापन के दौरान 40 हजार रुपए रिश्वत मांगने की पुष्टि हो गई थी। महानिरीक्षक सत्येन्द्र कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में उप अधीक्षक अनिष अहमद की टीम ने ट्रेप कार्रवाई करते हुए अतुल सिंह को 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
0 Response to "Rajasthan: लोन की दूसरी किस्त जारी करने के लिए मांग रहा था घूस, एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा... "
एक टिप्पणी भेजें